Tejashwi Yadav Attacks PM Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से याद किया है. मंगलवार, 25 जून की सुबह, उन्होंने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' (X) पर बिहार में घटित 33 घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री से उन पर दो शब्द निंदा करने की अपेक्षा व्यक्त की है. तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में निरंतर बढ़ रहे अपराधों पर कुछ शब्दों की निंदा की अपेक्षा है. जब चुनाव नजदीक आते हैं तो आपको जंगलराज के खतरों की याद आ जाती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि आज बिहार में अपराध अपने चरम पर है.''
वहीं उन्होंने आगे लिखा, ''न्यायप्रिय और विवेकशील बिहारियों का मानना है कि आपकी निंदा और चिंताओं का असली उद्देश्य चुनावी राजनीति से प्रेरित होता है. बिहार में वर्तमान समय में जो अपराध हो रहे हैं, उनके प्रति आपकी उदासीनता समझ से परे है. आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए पिछले 2-3 दिनों में घटित कुछ प्रमुख आपराधिक घटनाओं की एक संक्षिप्त सूची साझा कर रहा हूं.''
यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले में क्यों चुप हैं CM नीतीश? सियासी गलियारों में उठ रहे कई सवाल
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है। वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते है कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (𝐖𝐢𝐥𝐝… pic.twitter.com/S7koxAQbzP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 25, 2024
अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं का किया जिक्र
𝟏. शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने 8 साल की बच्ची की घर में घुस गोली मारकर हत्या की.
𝟐. कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की.
𝟑. अपराधियों ने तांडव मचा सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की.
𝟒. मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने ईंट और पत्थरों से सिर और चेहरे को कूच-कूच कर एक युवक की निर्मम हत्या की!
𝟓. अररिया में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों ने शव फेंका!
𝟔. बेतिया में अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला किया.
𝟕. सीतामढ़ी में सत्ता संरक्षित लुटेरों ने CSP संचालक से सरेआम 8 लाख रुपये लूटे. पुलिस मूकदर्शक. NDA के स्थानीय सांसद जातीय बदला लेने में वयस्त और मस्त!
𝟖. नालंदा में भगवा गमछाधारी ने स्कूल में घुस स्कूल हेडमास्टर को गोली मारी.
𝟗. सिवान में ADJ वन के कर्मचारी की गोली मार हत्या.
𝟏𝟎. नवादा में 3 महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत.
𝟏𝟏. समस्तीपुर में सरकारी अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की, 2 लोग घायल.
𝟏𝟐. मोतिहारी जिला अंतर्गत थाने के हाजत में युवक की संदेहास्पद मौत.
𝟏𝟑. छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, गोलीबारी में एक की मौत.
𝟏𝟒. भोजपुर में गोलियां चलीं, एक की मौत.
𝟏𝟓. नालंदा में सरकारी अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की.
𝟏𝟔. मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में दो अलग-अलग इलाकों से एक युवक और एक गर्भवती महिला के शव मिलने से दहशत.
𝟏𝟕. बेतिया के सिकटा में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला. अपराधियों द्वारा हत्या की आशंका.
𝟏𝟖. वैशाली में बाजार में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में अपराधी बेकाबू.
𝟏𝟗. पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या. राजधानी में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग से दहला इलाका.
𝟐𝟎. मोकामा में सत्ता प्रमाणित खूंखार सरकारी गुंडों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग, बढ़ते अपराध के विरोध में लोगों ने किया जाम.
𝟐𝟏. पटना में अपराधियों ने दो युवकों की हत्या की. शवों को फेंक अपराधी फरार.
𝟐𝟐. दानापुर में बीजेपी नेता ने अपने बेटे के अपहरण की जताई आशंका.
𝟐𝟑. मुजफ्फरपुर में किशोर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर चटवाया थूक
𝟐𝟒. शराबी अपराधी ने लड़की के मुंह में मारी गोली, लड़की की हुई मौत.
𝟐𝟓. पटना के बैरिया में अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव फेंका, गले पर कटे का निशान
𝟐𝟔. शेखपुरा में दबंगों की दबंगई, महादलित के साथ मारपीट
𝟐𝟕. रोहतास में कानून की धज्जियां उड़ा दारोगा ने डॉक्टर पिता-पुत्र की पिटाई की.
𝟐𝟖. मुजफ्फरपुर में शराब माफिया ने पुलिस का इकबाल खत्म होने पर पुलिस पर ही किया हमला, दारोगा का सिर फोड़ा.
𝟐𝟗. वैशाली में ताबड़तोड़ फायरिंग से छात्र की गोली मारकर हत्या.
𝟑𝟎. पटना के पंडारक में महिला से गुंडों ने रुपयों का बैग लूटा.
𝟑𝟏. पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में पिस्तौल के बल पर मां-बेटी को छेड़ा और पीटा.
𝟑𝟐. भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर दलित युवक की हत्या की.
𝟑𝟑. भागलपुर में महिला प्रोफेसर से 50 लाख की ठगी की गई.
आपको बता दें कि तेजस्वी ने अपने संदेश के माध्यम से बिहार में बढ़ते अपराधों की ओर ध्यान आकर्षित किया और प्रधानमंत्री से अपेक्षा जताई कि वे इन मुद्दों पर कुछ कहें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री की चिंता अक्सर चुनावी अवसरों पर ही जागृत होती है. तेजस्वी का यह कदम इस बात का प्रतीक है कि बिहार में अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष कितना चिंतित है और वे इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की उदासीनता को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी बोले - आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने आते हैं
- तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में 33 आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा दिया
- सिवान में एडीजे एक के कर्मचारी की गोली मार हत्या - तेजस्वी यादव
Source : News Nation Bureau