Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इसी बीच नीतीश कुमार के दिए बयान को लेकर बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. नीतीश कुमार ने कहा था कि, ''मैं वहां (मुंबई) जाउंगा, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं, मैं बस सबको एक करना चाहता हू, मैं वहां जाउंगा और कई अन्य पार्टियां भी हमें ज्वाइन करेंगी.'' नीतीश के इस बयान को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई. माना जा रहा था कि ये लालू परिवार पर कटाक्ष था. हालांकि, अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि नीतीश कुमार ने जो कुछ भी कहा वह कर्पूरी ठाकुर के संदर्भ में कहा था.
यह भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य के ट्वीट से बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, भड़के CM नितीश
'नीतीश कुमार जी का संदर्भ...'
आपको बता दें कि केसी त्यागी ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "नीतीश कुमार जी का संदर्भ कर्पूरी ठाकुर को लेकर है. कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने जीवनकाल में अपने पुत्र रामनाथ ठाकुर को एमपी और एमएलए का ठीक भी देने से मना कर दिया था. इसको लेकर नीतीश कुमार जी उनकी प्रशंसा करते हैं. वहीं जब मीडिया वालों ने सवाल किया कि, 'क्या परिवारवाद पर नीतीश कुमार की टिप्पणी आपके सहयोगी राजद (लालू यादव की पार्टी) पर ठीक बैठती है?' इस सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि, ''हम इसपर अब कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. नीतीश कुमार जी अपनी राय इस विषय पर कल दे चुके हैं.'' वहीं, जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया तो केसी त्यागी ने कहा कि, ''नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.''
#WATCH | JD(U) leader KC Tyagi says, " Nitish Kumar ji appreciated the way Karpoori Thakur did not give MLA ticket to his own son. He also appreciated the PM for awarding 'Bharat Ratna' to Karpoori Thakur." pic.twitter.com/OebkqEs93m
— ANI (@ANI) January 25, 2024
परिवारवाद की बहस में लालू की बेटी ने मारी एंट्री
इसके साथ ही आपको बता दें कि कल नीतीश कुमार ने भाई-भतीजावाद पर बयान दिया था और आज लालू यादव की बेटी ने इस पर पोस्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा था कि, ''अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां...''
उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा था कि, ''खीज जताए क्या होगा... जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले... जब खुद की नीयत में ही हो खोट.'' यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रोहिणी यादव ने कुछ देर बाद अपने दोनों पोस्ट को डिलीट कर दिया.
HIGHLIGHTS
- नीतीश के बयान से सियासी पारा हाई
- कहा- 'मैं अब कुछ नहीं कहना चाहता...',
- केसी त्यागी को आना पड़ा सामने
Source : News State Bihar Jharkhand