Advertisment

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, ये 'हॉट' सीट पर JDU का दावा

एक तरफ बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक सीटों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासत का मिजाज हर पल बदल रहा है. अब चर्चा है कि बिहार के शिवहर सीट जदयू के कोटे में चली गयी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
lok Sabha Elections 2024 nitish

2024 लोकसभा चुनाव ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024: एक तरफ बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक सीटों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासत का मिजाज हर पल बदल रहा है. अब चर्चा है कि बिहार के शिवहर सीट जदयू के कोटे में चली गयी है. बता दें कि इस खबर के बाद शिवहर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है. बुधवार की सुबह जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों पार्टी नेता और कार्यकर्ता राजधानी पटना के लिए रवाना हो गये हैं. इसको लेकर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि, ''अभी सीट तय नहीं है. चर्चाओं का बाजार गर्म है. शीर्ष नेतृत्व का जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा. अगर यह सीट जदयू (JDU) को जाती है तो यह कार्यकर्ताओं का अपमान होगा.''

यह भी पढ़ें : 'दीदी कौन होती हैं CAA कानून लागू करने से रोकने वाली' - अश्विनी चौबे का पलटवार

विधानसभा क्षेत्र में चार पर BJP का कब्जा

आपको बता दें कि कार्यकर्ता अपने सम्मान के लिए पटना जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रमा देवी लगातार तीन चुनावों से शिवहर लोकसभा सीट से जीतती आ रही हैं. वहीं, शिवहर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से चार पर बीजेपी का कब्जा है. इतना ही नहीं शिवहर बीजेपी संगठन बिहार में सबसे मजबूत संगठन के रूप में जाना जाता है. बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन मजबूत स्थिति में है.

वहीं आपको बता दें कि इसके कर्मचारी 365 दिनों से मेहनत कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट जदयू कोटे में जाने के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा सामने आया था तब बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुस्से के कारण जेडीयू उम्मीदवार मोहम्मद सरफुद्दीन को हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार चेतन आनंद ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी, इस बार भी तस्वीर वैसी ही दिख रही है. उधर, एक बड़े नेता ने साफ कर दिया है कि, 'मंगलवार रात हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि शिवहर लोकसभा सीट जेडीयू को दे दी गई है और उम्मीदवार भी तय कर लिया गया है.'

HIGHLIGHTS

  • 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
  • ये 'हॉट' सीट पर JDU का दावा 
  • BJP के खफा कार्यकर्ताओं का पटना कूच

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lok Sabha Elections 2024 Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Lok Sabha Elections Bihar Politics RJD 2024 Lok Sabha elections sheohar News India victory in Lok Sabha elections Latest Bihar Poli
Advertisment
Advertisment
Advertisment