/newsnation/media/media_files/2025/01/19/5yCfhzwbUVS735iSE1qX.jpg)
Pashupati meets lalu yadav Photograph: (social)
Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ही सियासी पारा हाई होता दिख रहा है. एनडीए से दूर होते ही अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस आरजेडी से नजदीकियां बनाते दिख रहे हैं. मकर संक्रांति के बाद आज रविवार को फिर से उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद पशुपति पारस वहां से रवाना हो गए. लालू से मुलाकात के बाद पशुपति पारस कई सवालों को नजर अंदाज करते दिख रहे थे. इस मेल-मिलाप ने सभी को हैरत में डाल दिया है. हालांकि,एक हफ्ते के अंदर ये तीसरी मुलाकात है.
जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान
वहीं अब मीडिया सूत्रों के हवाले से अनुमान लगाया जा रहा है कि पशुपति पारस की पार्टी महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी छोटे-छोटे सहयोगी दलों से गठबंधन कर खुद को और मजबूत करने में लगी है. पशुपति पारस के साथ राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी इस मुलाकात में शामिल थे. अब इस मुलाकात के बाद आरएलजेपी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. करीब एक हफ्ते में ही लालू और पशुपति पारस की इस दूसरी मुलाकात को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही पशुपति पारस कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
मुलाकात पर RJD सांसद का खुलासा
इस मुलाकात के दौर के लेकर आरजेडी सांसद संजय यादव का बयान सामने आया है. संजय यादव ने कहा, 'पशुपति कुमार पारस और प्रिंस पासवान के साथ लालू यादव की मुलाकात हुई है. दरअसल लालू यादव उनके घर मिलने गए थे, आज पशुपति कुमार उनसे मिलने आए. यह शिष्टाचार मुलाकात है.'
संजय ने कहा, 'पशुपति कुमार पारस महागठबंधन का हिस्सा होंगे या नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे. पशुपति कुमार पारस एक अनुभवी राजनेता हैं. वह किसी भी गठबंधन के साथ रहें, गठबंधन को फायदा होगा.'
पहले भी हो चुकी हैं मुलाकातें
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर आरएलजेपी के प्रमुख पशुपति पारस के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी. यहां पशुपति पारस ने अपने दही-चूड़ा भोज के लिए उन्हें निमंत्रण दिया था. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली. इस दौरान बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. पशुपति पारस ने 15 जनवरी को पटना में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव भी उनके घर पहुंचे. लालू अपनी वैनिटी वैन से बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ पशुपति पारस के घर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी यादव से मिले राहुल गांधी, CM नीतीश पर निशाना साधते हुए बिहार की जाति जनगणना को बताया फर्जी