Advertisment

Bihar Politics: 16 सितंबर को अमित शाह का बिहार दौरा, मच गया सियासी घमासान

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां विपक्षी दलों ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले लिया है तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए और बीजेपी विपक्ष को धूल चटाने की रणनीति पर काम कर रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां विपक्षी दलों ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले लिया है तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए और बीजेपी विपक्ष को धूल चटाने की रणनीति पर काम कर रही है. इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर 16 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाह मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि पिछले 3 महीने के अंदर शाह का ये दूसरा बिहार दौर होगा.

कांग्रेस ने पूछे सवाल

वहीं, शाह के दौरे को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि वो देश के गृहमंत्री है जरूर बिहार आए, लेकिन जरा ये बताए कि पिछले 9 साल में उन्होंने बिहार को क्या दिया? 9 साल में वो बिहार के लिए क्या किया? इतना ही नहीं उन्होंने गृह मंत्री से यह भी सवाल पूछ लिया कि युवाओं के लिए रेल की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? 9 साल में बिहार को एक भी नई ट्रेन नहीं दी गई. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि यह अमित शाह एक भी शब्द नहीं बोलेंगे केवल मौन होकर चले जाएंगे.

 यह भी पढ़ें : इंडिया का नाम भारत करने पर तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा- कहां-कहां बदलेंगे नाम

JDU-RJD ने भी घेरा

वहीं, अमित शाह के दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित 365 दिन भी बिहार में रहे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. तो JDU MLC नीरज कुमार ने कहा कि देश के गृह मंत्री हैं, जरूर आएं, कई बार बिहार आएं, लेकिन इस बार आएं तो जरा सच बोलें, गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं, इस बार सच बोलेंगे. कहीं पहले की तरह ये ना बोल दें कि पूर्णिया में एयरपोर्ट जो है वह शुरू हो गया है और कहीं ये ना बोल दें कि वहां पर एम्स बन गया है और वो पाताल के अंदर हैं.

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय गृह मंत्री का फिर से होगा बिहार दौरा
  • 16 सितंबर को बिहार के मधुबनी जिला आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री
  • पिछले तीन महीने के अंदर गृह मंत्री का ये दूसरा दौरा
  • 29 जून को अमित शाह ने लखीसराय में किया था जनसभा को संबोधित

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Amit Shah Bihar Visit Amit Shah Meeting on COVID-19
Advertisment
Advertisment