Advertisment

बिहार में भाजपा ने बदला चेहरा, दिग्गज किए दरकिनार

बिहार भाजपा की राजनीति में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. पार्टी ने मंत्रिमंडल विस्‍तार में शामिल किए नए चहेरों से कई संदेश दिए हैं.

author-image
sanjeev mathur
एडिट
New Update
nitish cabinet1 95

शाहनवाज हुसैन ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

 राष्ट्रीय स्तर पर लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के दौर से निकलने के बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरने के बाद करवट लेती दिख रही है. बिहार में भाजपा ने दिग्गज नेताओं को करीब.करीब दरकिनार कर युवा और नए चेहरे को सामने लाकर बदलाव के संकेत दे दिए हैं. पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने हालांकि अपने दिग्गज नेताओं को टिकट तो जरूर थमायाए थे लेकिन उन्हें मंत्री पद से वंचित कर दिया था. नीतीश मंत्रिमंडल के गठन के साथ भाजपा ने जहां उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी के बजाय तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी, वहीं मोदी को राज्यसभा भेज इस बात के संकेत दे दिए थे.

नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान बचे दिग्गज नेताओं के मंत्री पद मिलने के आसार नजर आ रहे थे., लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में भी दिग्गजों को हाशिए पर रख दिया गया. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा जैसे दिग्गजों को किनारा कर बदलाव के संदेश दे दिए गए है. भाजपा ने हालांकि केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे और मुस्लिम चेहरा शाहनवाज हुसैन को न केवल बिहार की राजनीति में ले आई है यही नहीं  उन्हें विधान पार्षद बनाकर मंत्री भी बनाया गया जिससे दिग्ग्ज नेताओं को कड़ा संदेश गया है. गौर करने वाली बात है कि भाजपा ने उन सभी चेहरों को राज्य की राजनीति से अलग करने की कोशिश की है, जिनसे बिहार में भाजपा की पहचान थी. आंकडों पर गौर करें तो बिहार में भाजपा कोटे के 16 मंत्री हैं,जिसमें से 12 नए चेहरे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान भाजपा कोटे से बने नौ मंत्रियों में से सात नए चेहरे को मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कासगंज 'बिकरू पार्ट-2' का एक आरोपी ढेर,शहीद सिपाही के परिजन को 50 लाख

भाजपा ने पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार पर फिर से विश्वास जताया है जबकि सम्राट चौधरी को फिर से मंत्री बनने का मौका मिला है.  वैसे चौधरी भाजपा के लिए नए ही हैं वे जब जदयू में थे तब नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

वैसे, भाजपा में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद बगावत के भी स्वर उठने लगे हैं.  भाजपा के वरिष्ठ नेता और बाढ़ से विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु ने नए मंत्रियों के चेहरों पर पार्टी के निर्णय को गलत ठहराया है.  उन्होंने कहा मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा ने जातिए क्षेत्र और छवि का ख्याल भी नहीं रखा उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों को दरकिनार कर दिया है तथा सवर्णो की उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में कई जिलों से तीन.तीन मंत्री बन गए हैं, जबकि कई जिलों को छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश के दिल्‍ली आने के निहितार्थ,क्‍या पीएम मोदी से होगी सार्थक मुलाकात

बहरहरल, नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद बने नए मंत्रियों को बधाई और शुभकामना संदेश देने का दौर जारी है. बिहार के प्रभारी और सांसद भूपेंद्र यादव ने भी नए मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा,' बिहार की राजग सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नवनियुक्त मंत्रीगण को बहुत.बहुत बधाई और शुभकामनाएं राजग सरकार में बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. आत्मनिर्भर बिहार बनाने के निश्चय के साथ प्रदेश की राजग सरकार लगातार काम कर रही है.'

HIGHLIGHTS

  • बिहार में भाजपा ने दिग्गज नेताओं को करीब.करीब दरकिनार कर युवा और नए चेहरे को सामने लाकर बदलाव के संकेत दे दिए हैं
  • बिहार में भाजपा कोटे के 16 मंत्री हैं,जिसमें से 12 नए चेहरे हैं
  • मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान भाजपा कोटे से बने नौ मंत्रियों में से सात नए चेहरे को मौका दिया गया 

Source : IANS

बीजेपी सुशील कुमार मोदी बिहार बिहार न्‍यूज राज्य की राजनीति तारकिशोर प्रसाद बीजेपी सरकार नीतीश मंत्रिमंडल
Advertisment
Advertisment