Advertisment

RJD-JDU के बीच सीटों पर वर्चस्व की लड़ाई शुरू, BJP ने दिया बड़ा बयान

राजद और जदयू के बीच सीटों पर वर्चस्व की लड़ाई जारी है. दोनों में बड़ा भाई कौन है, इसे लेकर लड़ाई चल रही है. बता दें कि भाजपा ने कहा है कि, ''दोनों सहयोगी दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
lok sabha chunav 2024

RJD-JDU के वर्चस्व की लड़ाई( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच राजद और जदयू के बीच सीटों पर वर्चस्व की लड़ाई जारी है. दोनों में बड़ा भाई कौन है, इसे लेकर लड़ाई चल रही है. बता दें कि भाजपा ने कहा है कि, ''दोनों सहयोगी दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं.'' वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि, ''राजद और जदयू के बीच सीटों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई जारी है. दोनों पार्टियां ज्यादा सीटों पर दावा कर एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं.'' 

Advertisment

यह भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज पर सियासी बयानबाजी शुरू, BJP ने दिया बड़ा बयान

 भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने उठाया सवाल 

आपको बता दें कि मंगलवार को उन्होंने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि, सोमवार को राबड़ी आवास पर चूड़ा-दही भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होना था, लेकिन, इस सर्दी में लालू-नीतीश का राजनीतिक दंभ दोनों के अंदर बर्फ बनकर जमा रहा. वे एक-दूसरे से मिले जरूर, लेकिन अहंकार की बर्फ नहीं पिघली. लालू ने अपने छोटे भाई के माथे पर दही का तिलक लगाकर उन्हें आशीर्वाद भी नहीं दिया.'' वहीं दोनों के बीच 10 मिनट की मुलाकात में अब 100 सवाल खड़े हो गए. बिहार के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं.

Advertisment

इसके साथ ही आपको बताते चले कि आगे प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि, ''रही-सही कसर राजद के एक विधायक ने यह कहकर पूरी कर दी कि लालू के आशीर्वाद के बाद से ही नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं लेकिन, अब हालत ऐसे दिख रहे हैं और लालू अब नीतीश कुमार को लंबे समय तक आशीर्वाद देने के लिए तैयार भी नहीं हैं. न दही का टीका लगाकर और न ही मुख्यमंत्री की कुर्सी में अपने विधायकों का जोर लगाकर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी जानी तय है.'' अब प्रभाकर मिश्रा के इस बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं.

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • RJD-JDU के बीच सीटों पर वर्चस्व की लड़ाई शुरू
  • बड़ा भाई बनने की मची है होड़- भाजपा
  • बंगाल में भी इंडिया गठबंधन पर सवाल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lok Sabha Chunav 2024 Tejashwi yadav india alliance seat sharing Patna News grand alliance bihar politics news Latest News of Bihar Politics INDIA Alliance RJD JDU BJP BJP Patna Breaking News india-alliance-meet
Advertisment
Advertisment