Advertisment

Bihar Politics: आज से बिहार BJP की फोटो प्रदर्शनी, लगाएगी लाठीचार्ज से जुड़ी तस्वीरें

बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बाद लगातार सियासत हो रही है. वहीं, इस मामले में आज बिहार BJP ने फोटो प्रदर्शनी लगाई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bihar bjp

बिहार बीजेपी( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बाद लगातार सियासत हो रही है. वहीं, इस मामले में आज बिहार BJP ने फोटो प्रदर्शनी लगाई है. फोटो प्रदर्शनी में बीजेपी लाठीचार्ज से जुड़ी तस्वीरें दिखाएगी. आज से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान जिला और मंडल मुख्यालय पर BJP प्रदर्शनी लगाएगी. BJP इस बार राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही BJP युवा मोर्चा आज से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. इस दौरान  BJP युवा मोर्चा के सदस्य जनसंवाद भी करेंगे. 

बीजेपी-कांग्रेस में वार पलटवार

वहीं, इस मामले को लेकर विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र पर लाठी का प्रहार और लोकतंत्र को मिटाने का वंश वादी और भ्रष्टाचारी लोग प्रयास कर रहे हैं. शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है उस पर लाठीचार्ज करना सही नहीं है. इन सभी मामलों को लेकर भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को अगर विश्वास नहीं है तो गुजरात के डॉक्टर से इसकी जांच करा दें. 

RJD-JDU ने भी साधा निशाना

वहीं, RJD विधायक सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हस्ताक्षर अभियान पर पलटवार करते हुए कहा कि हस्ताक्षर अभियान जो बीजेपी चला रही है पहले बीजेपी बिहार में किसानों के लिए कोई अभियान चलाएं ताकि उनको हक दिया जा सके. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए बिहार सरकार के खिलाफ इस तरीके का हस्ताक्षर अभियान चला रही है. क्योंकि उन्हें भी पता है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है. यही कारण है कि वह विपक्ष में बैठ आ गए है तो पहले हस्ताक्षर अभियान नहीं किसानों के लिए कोई अभियान चलाएं. क्योंकि इन दिनों बिहार में सुखाड़ की स्थिति हो रही है. वहीं, JDU ने BJP के प्रदर्शनी और हस्ताक्षर अभियान पर सवाल उठाया है. JDU MLC नीरज कुमार ने कहा कि साल 2013 में गांधी मैदान में बम ब्लास्ट हुआ उसमें BJP नेता की जान गई थी. क्या उनके लिए BJP हस्ताक्षर अभियान नहीं करेगी. क्या उन लोगों को नौकरी प्रधानमंत्री नहीं देंगे. BJP इसका भी जवाब दें.

यह भी पढ़ें : Bihar News: बिहार के इस बच्चे के लिए मसीहा बने सोनू सूद, रौशनी देने का उठाया जिम्मा

क्या है पूरा मामला?

  • 13 जुलाई को BJP ने किया था विधानसभा मार्च
  • शिक्षक भर्ती और तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर किया था मार्च
  • डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने BJP के मार्च को रोका
  • मार्च के दौरान पुलिस ने BJP नेताओं पर किया लाठीचार्ज
  • पुलिस की लाठीचार्ज में बीजेपी के कई नेता हुए घायल
  • MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी लाठीचार्ज में हुए घायल
  • BJP ने जिला महामंत्री विजय की मौत का किया दावा
  • लाठीचार्ज में विजय सिंह की मौत का किया गया दावा
  • प्रशासन ने विजय सिंह की लाठीचार्ज में मौत से किया इनकार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह

  • 20 जुलाई को विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई
  • रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात
  • रिपोर्ट के मुताबिक पहले से हार्ट के मरीज थे विजय सिंह
  • विजय सिंह के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

HIGHLIGHTS

  • पटनाः बिहार BJP की फोटो प्रदर्शनी आज
  • लाठीचार्ज के खिलाफ BJP लगाएगी प्रदर्शनी
  • प्रदर्शनी में BJP लगाएगी लाठीचार्ज से जुड़ी तस्वीरें
  • आज से 9 अगस्त तक चलेगा BJP का कार्यक्रम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar BJP photo exhibition Vijay Singh Death lathicharge
Advertisment
Advertisment