Bihar Politics News: एक तरफ लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी घमासान तेज है तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जुब्बा सहनी के बलिदान दिवस पर बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सहनी (मल्लाह) समुदाय को साधने का भरसक प्रयास किया. वहीं आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''जुब्बा सहनी ने आजादी के लिए प्राणों की आहुति दे दी. आज कोई सोच भी नहीं सकता. हम सबको उनकी वीरगाथा को याद रखना है.''
वहीं आगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत, विकसित बिहार की कल्पना की है और श्रेष्ठ भारत बनाने का सपना देखा है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''सहनी समाज को आगे ले जाने में भाजपा कभी पीछे नहीं हटेगी. ओबीसी आयोग को जब संवैधानिक दर्जा दिया गया तो इस आयोग के पहले अध्यक्ष भी सहनी समाज से आने वाले भगवान लाल सहनी को बनाया गया.''
इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री ने जो भी कमिटमेंट किया वह पूरा भी किया। 2014 मे 530 संकल्प लिया गया था, जिसमें से 529 संकल्पों यानी 99.99% पूरा किया. 2019 के चुनाव के दौरान 234 संकल्प लिए जिसमें से अभी तक 222 पूरा किया गया. बिहार में 11 दिनों के अंदर 1.50 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है.''
यह भी पढ़ें : 'दीदी कौन होती हैं CAA कानून लागू करने से रोकने वाली' - अश्विनी चौबे का पलटवार
CAA को लेकर विजय सिन्हा ने कही बड़ी बात
वहीं आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सहनी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि, ''बिहार के गौरवशाली इतिहास को फिर से हासिल करना है. आज विरासत एवं विकास को साथ लेकर चलने की जरूरत है. हमारी सनातन संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है, सीएए कानून भी इसी को आगे बढ़ाता है. यह कानून नागरिकता देने वाला है, छीनने वाला नहीं.''
आपको बता दें कि इससे पहले विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि, ''बलिदानी जुब्बा सहनी का हमारा समाज सदैव ऋणी रहेगा. उन्होंने बहुत छोटे से उम्र में देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह आज सभी के लिए प्रेरणा है.'' वहीं बता दें कि इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रेम कुमार, रेणु देवी, राजभूषण निषाद, राजकुमार सहनी और अशोक सहनी ने भी संबोधित किया. साथ ही कार्यक्रम का संचालन मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक कमलेश सहनी ने किया.
HIGHLIGHTS
- बिहार में भाजपा का प्लान 'सहनी'
- सम्राट चौधरी ने कही बड़ी बात
- CAA को लेकर विजय सिन्हा ने भी दिया बयान
Source : News State Bihar Jharkhand