पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार

एक तरफ बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों चुनावी मैदान में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Pawan Singh Viral video

पवन सिंह( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Pawan Singh Viral video: एक तरफ बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों चुनावी मैदान में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. वहीं बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ वह लगातार रोड शो कर रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस भी पूरे जोश के साथ उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों का ये प्यार देखकर पवन सिंह खुश तो हैं लेकिन उन्हें नुकसान भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मुकेश साहनी का बड़ा बयान, कहा- 'BJP का काम चंदा दो हम धंधा देंगे'

आपको बता दें कि पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह चुनावी रोड शो करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक समर्थक सेल्फी लेने के लिए उनकी महंगी कार पर चढ़ जाता है और कार का अगला शीशा टूट जाता है. जिसके बाद पवन सिंह कुछ बोल नहीं पाते हैं लेकिन सिर जरूर पकड़ लेते हैं और फिर मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. हालांकि, चुनाव का समय है और पवन सिंह मैदान में हैं, इसलिए उन्होंने कुछ न कहना ही बेहतर समझा.

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में खूब मेहनत कर रहे पावरस्टार 

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो कबका है, इसकी पुष्टि न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड नहीं करता है. इस वायरल वीडियो को लेकर माना जा रहा है कि यह काराकाट लोकसभा क्षेत्र का है. पवन सिंह इन दिनों काराकाट लोकसभा में खूब मेहनत कर रहे हैं. पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी मां ने उन्हें काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आदेश दिया है, ऐसे में वह अपनी मां की बात को मना नहीं कर सकते हैं और वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा आपको बता दें कि पवन सिंह इस बार 2024 में चुनाव लड़ने के मूड में थे और बीजेपी के संपर्क में थे. बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से टिकट दिया था जिस पर उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जब उन्हें बिहार के किसी भी लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की और 9 मई को अपना नामांकन दाखिल करने की भी घोषणा की है.

साथ ही आपको बता दें कि जिस दिन से पवन सिंह ने काराकाट में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तब से वह लगातार इलाके में सक्रिय हैं. पवन सिंह जैसे ही लोगों के बीच जाते हैं वैसे ही उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. युवा, महिलाएं, बच्चे सभी पवन सिंह की एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने आ रहे हैं. बता दें कि काराकाट में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है.

HIGHLIGHTS

  • पवन सिंह संग सेल्फी लेने में कार का शीशा टूटा
  • पावरस्टार ने पकड़ा सिर फिर मुस्कुराए
  • काराकाट लोकसभा सीट से पावरस्टार लड़ रहे चुनाव 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lok Sabha Election Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Lok Sabha Elections pawan singh Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Pawan Singh News Lok Sabha Elections 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment