चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें कहा कि सीएम नीतीश खुद ही स्वघोषित प्रधानमंत्री हैं. सीएम नीतीश कुमार हमेशा प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. बिहार को भगवान भरोसे छोड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता में लगे हुए हैं. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कि अपराधी पुलिस को भी गोली मार रहे हैं. 2025 से पहले बिहार में सरकार बदल जाएगी. हमारी पार्टी किस गठबंधन के साथ होगी यह बाद में तय होगा.
चिराग का सीएम नीतीश पर हमला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर बड़ी बयानबाजी की थी. जब उनसे नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बनने पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग प्रदेशों में जा रहे हैं और विपक्षी नेताओं से खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की अर्जी लगा रहे हैं. सवाल यहां यह है कि कोई क्यों उन्हें पीएम बनाएगा, उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है?
40 विधायक वाले को कोई नेता नहीं मानेगा
वहीं, मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री पद के दावेदार बने थे, तब उन्होंने सबको गुजरात मॉडल के बारे में बताया था, लेकिन नीतीश कुमार के पास कोई मॉडल नहीं है. वह कौन-सा मॉडल दिखाएंगे. बिहार में क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है, यहां हत्याओं या फिर भ्रष्टाचार का मॉडल दिखाएंगे. वो देश को बिहार में हो रही हत्याओं का मॉडल दिखाएंगे, या देशभर में करोड़ों का भ्रष्टाचार करवाएंगे. इसके साथ ही चिराग ने हमला करते हुए कहा कि 40 विधायक वाले को कोई नेता नहीं मानेगा. बिहार की जनता तो नीतीश कुमार को पूछ नहीं रही, देश की जनता क्या पूछेगी?
HIGHLIGHTS
- चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर किया हमला
- बताया- सीएम नीतीश स्वघोषित प्रधानमंत्री
- कहा- 2025 से पहले बिहार में सरकार बदल जाएगी
Source :