Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन अपना विश्वास मत जीत लिया. अब राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार यानी 13 फरवरी 2024 को राज्य का पहला बजट पेश करेंगे. इस बीच आज बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल, जब वह सदन में बोल रहे थे तो विपक्ष की ओर से उनके खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे. इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि, ''ये नारेबाजी इसलिए हो रही है क्योंकि मैंने अच्छा काम किया है और विपक्ष गड़बड़ करता रहा है.'' बता दें कि सीएम नीतीश सदन को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे थे तभी पीछे से ''नीतीश कुमार मुर्दाबाद'' और ''नीतीश कुमार हाय-हाय'' की आवाजें आ रही थीं.
आपको बता दें कि अपने खिलाफ नारे सुनकर सीएम नीतीश भी तैश में आ गए और उन्होंने माइक थाम कर विपक्षियों को जवाब देते हुए कहा कि, ''नीतीश कुमार मुर्दाबाद? नीतीश कुमार मुर्दाबाद आप इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम स्वास्थ्य का काम करके सबका इलाज कर रहे हैं और आप लोग सबको मरवाना चाहते थे, इसलिए हमारा मुर्दाबाद और आपका जिंदाबाद. मेरे खिलाफ ये नारेबाजी इसलिए हो रही है कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं और ये गड़बड़ करने वाले लोग हैं.''
#WATCH | Patna: In response to the sloganeering by the opposition in the Bihar Assembly, Bihar Chief Minister Nitish Kumar says, "Nitish Kumar 'murdabad' because we are giving treatment to everyone through medical facilities. You wanted everyone to die..." pic.twitter.com/p2IXFWOZMp
— ANI (@ANI) February 13, 2024
'गड़बड़ करने वालों की कराएंगे जांच' - CM नीतीश कुमार
इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, ''आप लोगों ने जो गड़बड़ किया है, उसकी जांच होगी और कोई बचने वाला नहीं है. यह लोग चाहते हैं कि पहले की तरह ही पुलिस बल की संख्या में गड़बड़ी बनी रहे. हमारी सरकार द्वारा ही शराबबंदी को लागू किया गया था. बिहार में कानून राज कायम है. जब यह लोग गड़बड़ करने लगे तब हम यहां आए (एनडीए) हैं, जब अगला चुनाव होगा तो इनका कहीं पता नहीं चलेगा. हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.''
वहीं आपको बता दें कि आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, ''अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.'' इसके अलावा उन्होंने सदन में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि, ''मैं इसके लिए पीएम मोदी जी को बधाई देता हूं.''
यह भी पढ़ें: नई सरकार नया बजट: बिहारवासियों को सम्राट देने जा रहे हैं बड़ा तौहफा, जानें
HIGHLIGHTS
- विधानसभा में हुई नारेबाजी पर भड़के कम
- खुद ही कहने लगे 'नीतीश मुर्दाबाद...'
- 'गड़बड़ करने वालों की कराएंगे जांच'-CM
Source : News State Bihar Jharkhand