Bihar Politics News: बिहार में बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तारकिशोर प्रसाद मंगलवार (27 फरवरी) को अचानक शायराना अंदाज में दिखें. मीडिया के सवालों के जवाब में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, ''दिल को बदलने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है.'' बता दें कि तारकिशोर प्रसाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान वे पटना के आईजीआईएमएस में परिजनों और डॉक्टर के बीच हुई मारपीट और हथियार लहराने के मामले पर बयान दे रहे थे. इसी दौरान उनका ये शायराना अंदाज दिखा.
यह भी पढ़ें- गोपाल मंडल ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- 'अतिपिछड़े समाज को नहीं दिया जा रहा संरक्षण'
'15 वर्षों के इतिहास से नहीं की जा सकती तुलना' - तारकिशोर प्रसाद
आपको बता दें कि बीजेपी के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''किसी एक घटना से बिहार में जंगल राज है, यह कहना उचित नहीं होगा. दिल को बदलने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है.'' हालांकि, तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, ''यह गैरकानूनी कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है, इन चीजों से बचना चाहिए, विभाग या आईजीआईएमएस की प्रशासनिक संस्था इन सभी चीजों पर जरूर गौर करेगी. 15 वर्षों के इतिहास और दुर्भाग्यपूर्ण घटी इस घटना की तुलना नहीं की जा सकती है.'' वहीं, राजद विधायक किरण देवी के घर पर ईडी की छापेमारी पर तारकिशोर प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ''इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. कौन किसका करीबी है वो मायने नहीं रखता है.''
महागठबंधन के नेताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं आपको बता दें कि किसानों के मुद्दों को लेकर महागठबंधन के एमएलसी ने विधान परिषद पोर्टिको में प्रदर्शन किया. इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. साथ ही आईजीआईएमएस की घटना पर राबड़ी देवी ने कहा कि, ''बीजेपी गुंडा पार्टी है. देश को जलाने वाली पार्टी है. पूरे बिहार में अपहरण, बलात्कार, मर्डर हो रहा है. क्यों नहीं सुधार रहे हैं? ये बिहार में क्या आज मंगलराज है? गुंडा राज है बिहार में. बीजेपी में सब गुंडा उतरा हुआ है. बीजेपी के लोग जज को उठवा लेते हैं.''
VIDEO | "The BJP is a 'dangal' and a 'gunda' party. The BJP is a party that will burn the country. 'Gunda raaj' has returned (to Bihar)," says former Bihar CM and senior RJD leader Rabri Devi. pic.twitter.com/Y21oyVnu4l
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
जंगलराज बताना गलत - बीजेपी नेता
दरअसल, सोमवार देर रात पटना के आईजीआईएमएस में बीजेपी नेता के खुलेआम हथियार लहराने का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां सरकार और बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. इस पर बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, ''अगर ऐसा हुआ है, तो पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी। बीजेपी नेता ने कहा कि एक घटना से जंगलराज बताना गलत है.''
HIGHLIGHTS
- राबड़ी देवी के गुंडा राज के बयान पर तारकिशोर प्रसाद पलटवार
- शायराना अंदाज में कसा राबड़ी देवी पर तंज
- कहा- '15 वर्षों के इतिहास से नहीं की जा सकती तुलना'
Source : News State Bihar Jharkhand