Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता की तैयारी तेज हो गई है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को यूपी के वाराणसी में रैली से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर सियासत और बयानबाजी तेज हो गई है. बता दें कि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नितीश कुमार के वाराणसी जाने से पहले ही हमला बोल दिया है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा है कि, ''उनका (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का) अंत उसी दिन हो गया था, जब उन्होंने विधानसभा और विधान परिषद में व्याख्यान दिया, महिलाओं का अपमान किया और 'कामसूत्र' के नए लेखक बन गए. नीतीश कुमार की जो भी प्रतिष्ठा बची थी, वह उस दिन खत्म हो गई.''
गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला
साथ ही नीतीश कुमार के वाराणसी दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, ''रैली निकालने से किसी को रोका नहीं जाता, वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मैं नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि अगर उनमें साहस है तो वह वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करें.'' दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीतीश कुमार देश के अन्य राज्यों में जेडीयू के विस्तार पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में वह वाराणसी में एक जनसभा करेंगे. नीतीश कुमार के वाराणसी जाने पर बीजेपी हमलावर है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार वाराणसी में करेंगे पहली जनसभा, UP से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव!
आपको बता दें कि इस दौरान गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा में सुरक्षित यौन संबंध को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी पर हुए विवाद की याद दिलाई. वहीं उन्होंने कहा कि, ''नीतीश कुमार ने महिलाओं और दलितों को लेकर जिस प्रकार की बातें कहीं हैं, उसी दिन उनका अंत हो गया था. अब अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के लिए कुछ भी शेष नहीं बचा है.'' साथ ही गिरिराज सिंह ने आगे नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि, ''अगर उनमें हिम्मत है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं.''
इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''ये पूरे देश को पता है कि जेडीयू डूबती नैया है. जेडीयू से एक-एक करके बड़े नेता भाग रहे हैं. अब जब ये स्थिति डूबती नैया की हो रही है तो इनको लग रहा है कि अब कुछ नया करना चाहिए, ताकि फिर से मीडिया में आएं. वाराणसी जाने का मतलब सिर्फ यही है कि वो मीडिया और लोगों के बीच आना चाहते हैं.'' हालांकि, अब सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हैं कि वह वाराणसी की रैली में क्या नया करते हैं और अपने पूरे गठबंधन को किस तरह आगे ले जाते हैं.
HIGHLIGHTS
- वाराणसी में नीतीश के रैली करने पर भड़के गिरिराज सिंह
- गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला
- रैली करने पर CM दे डाली बड़ी चुनौती
Source : News State Bihar Jharkhand