IAS Manish Kumar Verma: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के निवासी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. मनीष वर्मा आज, 9 जुलाई को, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन थामने वाले हैं. उनके इस निर्णय ने उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. मनीष वर्मा का पैतृक आवास बिहार शरीफ के खंदकपर में है. पिछले दो वर्षों से वे सफेद कुर्ता और पजामा पहनकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. उनकी इस नई पहचान से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वे जल्द ही राजनीति में प्रवेश करेंगे और अब, यह अनुमान सही साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हालात खराब, CM धामी ने दिए ये जरूरी निर्देश
लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका
मनीष वर्मा ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई थी. नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम के दौरान भी वे काफी सक्रिय दिखाई दिए थे। चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान उन्होंने जिले भर में अपनी पहचान बनाई. रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई हिंसक घटना के बाद शांति सद्भावना मार्च में भी मनीष वर्मा ने सफेद कुर्ता पहनकर शहर का भ्रमण किया था, जिससे उनकी सामाजिक सक्रियता और बढ़ी.
राजनीति में प्रवेश की चर्चा
मनीष वर्मा कुर्मी जाति से आते हैं और उनके राजनीतिक प्रवेश की चर्चा तब से शुरू हुई जब नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह सीएम से अलग हो गए. इसके बाद, मनीष वर्मा का नाम धीरे-धीरे राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगा. उनके आवास पर कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने की खबरें भी चर्चा में रहीं. यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के अगले उत्तराधिकारी मनीष कुमार वर्मा हो सकते हैं, हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जेडीयू में शामिल होने का अवसर
आज मनीष वर्मा के जेडीयू में शामिल होने के अवसर पर नालंदा जिले से बड़ी संख्या में लोग पटना पहुंचे हैं. उनके आवास के निकट स्थित पुलपर बाजार के पास पटना कमिश्नर कुमार रवि का भी आवास है. मनीष वर्मा के समर्थकों का मानना है कि उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू होने के बाद नालंदा जिले में विकास की नई राह खुलेगी
HIGHLIGHTS
- IAS मनीष कुमार वर्मा की राजनीति में नई एंट्री
- CM नीतीश कुमार के हैं करीबी
- जानें जनता के बीच उनकी कितनी पकड़ है?
Source : News State Bihar Jharkhand