बिहार में सभी राजनीतिक पार्टियों संगठन की बैठक में जुड़ चुकी हैं. RJD हो या फिर JDU नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU की दिवसीय बैठक चल रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताओं को यह निर्देश जारी किया है कि समय से पहले चुनाव के लिए तैयार रहें. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जिस तरह की बीजेपी की कार्य संस्कृति रही है और अब उसके पास मुद्दों का अभाव है और विधानसभा के उपचुनाव में जिस तरह से INDIA गठबंधन ने अपना परचम लहराया है. उसमें मोदी सरकार को चिंता में डाल दिया है और यही कारण है कि वह समय से पहले चुनाव कर सकते हैं. लिहाजा महागठबंधन भी इसको लेकर अपनी तैयारी में जुट चुका है.
चुनावी मोड में सीएम नीतीश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल JDU के सभी जिला के जिला अध्यक्षों और प्रमंडल के प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के द्वारा चलाए गए राजनीतिक कार्यक्रम चाहे वह भी चौपाल हो या कर्पूरी पर चर्चा इसको आम लोगों तक ले जाना है. बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों से फीडबैक लिया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को किस तरीके से वह आम लोगों तक ले जा रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि किस तरीके से बेहतर ढंग से पार्टी का प्रदर्शन हो उसके लिए क्या-क्या करने की जरूरत है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत खराब हो गई थी यही कारण है कि आज की बैठक में वह शामिल नहीं हो सके.
HIGHLIGHTS
- पटनाः JDU MLC नीरज कुमार का बड़ा बयान
- समय से पहले चुनाव को लेकर JDU भी तैयार
- सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
- 'किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहे कार्यकर्ता'
Source : News State Bihar Jharkhand