Advertisment

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU-RJD, सीएम नीतीश और तेजस्वी ले रहे बैठक

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
nitish kumar and tejashwi yadav

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में आज JDU की तरफ से एक बैठक बुलाई गई है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार खुद तमाम जिलाध्यक्षों और प्रमंड प्रभारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाएंगे. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ये बैठक कल हुई और आज भी होगी. जिसमें RJD कोटे से मंत्री और विधायक के साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

सीएम नीतीश आज जिलाध्यक्षों, प्रमंडलीय प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक

2024 को लेकर सीएम नीतीश कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं. सीएम नीतीश आज जिलाध्यक्षों, प्रमंडलीय प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. सांसद, विधायकों के बाद अब जिला स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है. दो दिवसीय बैठक में आगामी चुनाव पर मंथन होगा. वहीं, यह भी जानकारी मिल रही है कि JDU संगठन के कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी. बैठक में 11 प्रमंडलीय प्रभारी और 51 जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. सीएम आवास पर ही बैठक में कई मुद्दों चर्चा होगी. वहीं, सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में मंत्री विजय चौधरी और JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में लगातार पैर पसार रहा है डेंगू, पटना और भागलपुर में सबसे ज्यादा मरीज

'मिशन 24' को लेकर एक्टिव तेजस्वी यादव

वहीं, तेजस्वी यादव भी 'मिशन 24' को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर RJD में बैठकों का दौर लगातार जारी है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज भी समीक्षा बैठक होगी. इस दौरान बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह और तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे. विधायक और जिलाध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में तेजस्वी यादव नेताओं का जीत का मंत्र देंगे. आज दोपहर 12 बजे से RJD की बैठक शुरू होगी. कल की बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने पर मंथन हुआ था. बैठक करीब तीन घंटे चली थी. बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. बैठक से बाहर निकलते ही मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि बैठक में संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि एक बैठक कल भी होगी. बैठक में सभी मंत्री, विधायक, MLC मौजूद रहेंगे. 

RJD का महामंथन

  • लोकसभा चुनाव को लेकर RJD की अहम बैठक.
  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक.
  • बैठक में सभी मंत्री, विधायक और MLC रहे मौजूद.
  • प्रो. चंद्रशेखर, समीर महासेठ सहित कई मंत्री हुए शामिल.
  • संगठन से जुड़े लोग भी बैठक में की शिरकत.
  • 11 और 12 सितंबर को JDU ने बुलाई है अहम बैठक.
  • दो दिनों की बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.
  • 30 सितंबर तक पूरी हो सकती है सीट शेयरिंग की प्रक्रिया.

HIGHLIGHTS

  • चुनावी मोड में सीएम नीतीश कुमार
  • पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार 2 दिन करेंगे बैठक
  • आगामी चुनाव पर होगा मंथन
  • लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी RJD

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics CM Nitish Kumar bihar politics news Tejashwi yadav RJD leader Tejashwi Yadav
Advertisment
Advertisment