Advertisment

BJP के 'मोदी का परिवार' कैंपेन को JDU का साथ, देखें VIDEO में CM नीतीश ने कैसे कसा लालू पर तंज

देशभर में परिवारवाद की राजनीति को लेकर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी के 'मोदी का परिवार' अभियान को अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का समर्थन मिल गया है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
JDU Support Modi Ka Parivar Campaign

'मोदी का परिवार'( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News:  देशभर में परिवारवाद की राजनीति को लेकर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी के 'मोदी का परिवार' अभियान को अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का समर्थन मिल गया है. बता दें कि जेडीयू ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो बीते सोमवार (04 मार्च) को पोस्ट किया है, जिसमें नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले रविवार को पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद पर किये गये हमले पर लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया था. इसके बाद से ही बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू कर दिया है. बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट में अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया है.

'पूरा बिहार हमारा परिवार' - नीतीश कुमार

आपको बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ हैं और इस कैंपेन को बिहार में जेडीयू का भी साथ मिल रहा है. जेडीयू ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से जो नीतीश कुमार का वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं. वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, ''पूरा बिहार हमारा परिवार.'' साथ ही आगे ये भी लिखा गया है कि, ''राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का करारा जवाब.''

यह भी पढ़ें : राबड़ी देवी ने पार्टी छोड़ने वाले को बताया बेशर्म, बोलीं- 'चंद रुपयों के लिए बिक गया विधायक'

पोस्ट किए गए वीडियो में नीतीश कुमार का तंज

वहीं आपको बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में नीतीश कुमार कह रहे हैं कि, ''जननायक कर्पूरी ठाकुर कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाए. एक ही बात जान लीजिए जननायक कर्पूरी ठाकुर से सीख कर हमने भी किसी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. हम और लोगों को बढ़ावा देते हैं. इस सब चीजों को याद रखिए. कौन क्या बोलता है इससे हमको कोई मतलब नहीं है. बोलते रहे. कोई लेना देना नहीं है.''

बहरहाल, बिहार में बढ़ती राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आएंगी, बयानबाजी का स्तर भी बढ़ता जाएगा. हालांकि, इन सबके बीच अब बिहार में किसकी सरकार बनती है, 2024 में बिहार की जनता किसे अपना वोट देगी, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

HIGHLIGHTS

  • BJP के 'मोदी का परिवार' कैंपेन को JDU का साथ
  • 'पूरा बिहार मेरा परिवार' CM नीतीश कुमार का लालू पर तंज
  • पोस्ट किए गए वीडियो में नीतीश कुमार ने कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Tejaswi Yadav JDU supports BJP Modi Ka Parivar Modi ka Pari
Advertisment
Advertisment