Advertisment

लालू परिवार को JDU की चेतावनी, कहा- 'इतना घमंड ठीक नहीं'

एक तरफ जहां बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ लगातार बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने जेडीयू में टूट को लेकर राजद-कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
RAJEEV RANJAN STATMNT

JDU की चेतावनी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ लगातार बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने जेडीयू में टूट को लेकर राजद-कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि, ''नीतीश कुमार के नेतृत्व में चट्टान की तरह मजबूत है जदयू.'' राजीव रंजन ने आगे कहा कि, ''सत्ता का ख्याली पुलाव पका रहे राजद-कांग्रेस नेता इस बात की गांठ बांध लें कि उनका कोई भी जोर जदयू कार्यकर्ताओं पर चलने वाला नहीं है. जदयू के कार्यकर्ताओं की वफादारी जनता के प्रति है. परिवारवादी ताकतें उन्हें किसी भी कीमत पर झुका नहीं सकती.'''

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'किसी को कानून...'

'किसी को भी खरीद लोगे, इतना घमंड ठीक नहीं' - राजीव रंजन

आपको बता दें कि आगे राजीव रंजन ने कहा कि, ''राजद-कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा ही सेवा के बजाए मेवा लूटने को प्राथमिकता दी है. जनता से लूटी अकूत संपदा पर उन्हें इतना घमंड है कि उन्हें यह लगता है कि वह किसी को भी खरीद लेंगे. ये लोग जान लें समाजवादी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं. उनका जमीर परिवारवादी की तरह बिकाऊ नहीं होता.'' 

तेजस्वी यादव ने कहा था - 'खेला अभी बाकी है' 

आपको बता दें कि सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा था कि, ''खेला अभी बाकी है. आगे बड़ा खेला होगा.'' इतना ही नहीं अब राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने भी जदयू को चुनौती देते हुए कहा है कि, ''12 तारीख को खेला होगा, बाकी सब राज है, इसे राज ही रहने देना चाहिए.''

12 फरवरी को होगा कैबिनेट का विस्तार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल के बाद मंत्रियों को बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी के लिए समय मिल जाएगा, जबकि बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा. वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले 12 फरवरी को 11.30 बजे बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, विधान मंडल के सत्र के पहले दिन सरकार के द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी और 13 फरवरी को विधान मंडल में बजट पेश करेगी. हालांकि, इस बार बजट सत्र बेहद छोटा होगा और सिर्फ 11 कार्य दिवसों में आयोजित किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू परिवार पर साधा निशाना
  • कहा - 'क्या समझते हो किसी को भी खरीद लोगे'
  • 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में चट्टान की तरह मजबूत है जदयू'

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News Bihar Political Crisis Bih Rajeev Ranjan Bihar Political Crisis LIVE Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment