बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं. तो वहीं, तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम का पद मिलने जा रहा है. अब सरकार नई बन रही है तो मंत्रीमंडल में भी नए चेहरों को जगह मिलना तय है. माना जा रहा है कि बीजेपी कोटे के सारे विभाग राजद और कांग्रेस के पास जा सकते हैं. साथ ही एक मंत्री जीतन राम मांझी की हम पार्टी का भी होगा.
नई कैबिनेट में संभावित मंत्रियों की सूची
1. RJD कोटे से- तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन,समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र, ललित यादव, कार्तिक सिंह, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम
2. JDU कोटे से- विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान
3. कांग्रेस कोटे से- मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार
4. हम (से) कोटे से- संतोष कुमार सुमन
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष के पद की बात करें तो ये पद अब JDU के पाले में जा सकता है तो वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष का पद RJD के पास जा सकता है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस को तीन पद मिल सकते हैं.
Source : News Nation Bureau