गोपालगंज दौरे के दौरान आज लालू यादव थावे भवानी माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान बारिश के बीच ही पत्नी राबड़ी और बेटे तेज प्रताप यादव भी उनके साथ रहे. लालू परिवार ने थावे भवानी माता रानी के दरबार में पूजा-अर्चना की और पूजा-पाठ के बाद फुलवरिया के लिए रवाना हुए. आपको बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लालू प्रसाद यादव करीब 3 साल बाद गोपालगंज आए हैं.
ससुराल और पैतृक गांव के लिए रवाना
सर्किट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया. रात में लालू प्रसाद ने सर्किट हाउस में ही विश्राम किया और आज सुबह मां थावे भवानी के दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. फिर अपने ससुराल सेलार कला और पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हुए, जहां अपने गांव के लोगों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव में उनका आगमन हो रहा है.
छपरा में जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि सोमवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपने दलबल के साथ अपने पैतृक गांव गोपालगंज जिले के फुलवरिया के लिए पटना स्थित अपने आवास से रवाना हुए थे. जगह-जगह पर लोगों ने RJD सुप्रीमो के कारों के काफिले को रोककर उनका स्वागत किया. छपरा के परसा थाना क्षेत्र के प्रसाद चौक पर स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग परसा चौक पर जमा हो गए. काफी संख्या में लोगों को देखकर लालू यादव ने खुद अपने काफिले को रुकवाया और लोगों से उनका हालचाल पूछा. इस दौरान लोगों के बीच लालू के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. गौरतलब है कि इलाज कराकर विदेश से लौटे लालू यादव काफी समय से आराम कर रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे वह एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- गोपालगंजः थावे भवानी माता मंदिर पहुंचे लालू यादव
- बारिश के बीच ही पत्नी राबड़ी के साथ पहुंचे लालू
- बेटे तेज प्रताप यादव भी लालू के साथ रहे मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand