PM Modi के 400 सीटें जीतने के नारे पर भड़के मनोज झा, दिया बड़ा बयान

बिहार में दावा किया जा रहा है कि, बीजेपी 370 सीट पर जीतेगी तो वहीं एनडीए का कुल आंकड़ा 400 से अधिक होगा. बता दें कि मंगलवार (6 फरवरी) को राजद सांसद ने ऐसे दावों पर बड़ा बयान दिया था.

author-image
Ritu Sharma
New Update
rjd MANOJ JHA

मनोज झा( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही आसन युद्ध के साथ जीत के दावे शुरू हो गए हैं. अब इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, बीजेपी 370 सीट पर जीतेगी तो वहीं एनडीए का कुल आंकड़ा 400 से अधिक होगा. बता दें कि मंगलवार (6 फरवरी) को राजद सांसद ने ऐसे दावों पर बड़ा बयान दिया था. इस सवाल पर कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी, एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, इस पर मनोज झा ने कहा कि, ''इसका मतलब है कि ईवीएम सेट हो गया है?''

आपको बता दें कि आगे मनोज झा ने कहा, ''देश के आप प्रधानमंत्री हैं. आप कहिए कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे. सटीक आंकड़ा देना कि 370, आप कहते हैं तो शक होता है. अगर आप अपने वादे को पूरा न करके भी 370 सीट लाने का सपना देख रहे हैं तो मैं समझता हूं कि लोकतंत्र हमारा स्वस्थ नहीं है. 2014 में आप किस वादे पर आए थे? दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देंगे, अब तक 20 करोड़ दिया जाना चाहिए था, क्या आपने 20 लाख भी दिया है?'' अब मनोज झा के इस बयान से बिहार में सियासत और गरमा गई है.

यह भी पढ़ें: BPSC: बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का ऐलान, जानें पूरी जानकारी

'फिर 80 करोड़ को अनाज क्यों देना पड़ रहा?' - मनोज झा

वहीं आपको बता दें कि राजद सांसद मनोज झा ने आगे पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सरकारी कर्मचारियों की पेंशन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, ''एक तरफ कहते हैं कि इतने करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया, फिर 80 करोड़ को अनाज क्यों देना पड़ रहा है? ये जो विरोधाभास है, प्रधानमंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पतझड़ को सावन साबित करने की कला विकसित कर ली है.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में शामिल नेताओं का कहना है कि, ''इस बार पीएम मोदी के सामने भारत गठबंधन टिक नहीं पाएगा. पीएम मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और एनडीए में शामिल नेताओं का कहना है कि सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.''

HIGHLIGHTS

  • PM मोदी पर मनोझ झा का तंज
  • 400 सीटें जीतने के नारे पर भड़के मनोज झा
  • कहा- 'मतलब EVM सेट हो गया?'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News PM modi Patna News NDA will get 400 Seats in Lok Sabha Election 2024 Latest News of Bihar Politics bihar politics news Patna Breaking News pm modi news RJD leader Manoj Jha Manoj Jha RJD MP Manoj Jha 2024 Election EVM Set Bihar N
Advertisment
Advertisment
Advertisment