बिहार में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग?

बिहार में बढ़ती सियासत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 21 नए मंत्रियों को शामिल किया. वहीं शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Cabinet Portfolio

बिहार मंत्रालय( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Cabinet Portfolio: बिहार में बढ़ती सियासत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 21 नए मंत्रियों को शामिल किया. वहीं शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. बता दें कि इस बार सीएम नीतीश ने जेडीयू कोटे के मंत्रालय के लिए मंत्रियों को बदल दिया है. मंत्री महेश्वर हजारी को आईपीआरडी, जबकि रत्नेश सादा को उत्पाद निषेध मंत्रालय मिला है. वहीं अशोक चौधरी अब ग्रामीण कार्य मंत्री होंगे, जबकि सुनील कुमार अब बिहार के शिक्षा मंत्री होंगे.

यह भी पढ़ें: देश में कल से लागू होगी आचार संहिता, आम लोगों के जीवन में क्या होगा असर, जानें सबकुछ

विजय सिन्हा को मिला पथ निर्माण विभाग

आपको बता दें कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद बिहार सरकार के सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, कैबिनेट सचिवालय, निगरानी, ​​चुनाव और ऐसे सभी विभाग रहेंगे जो किसी को आवंटित नहीं किये गये हैं. वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त और वाणि ज्य कर विभाग मिला है. बता दें कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सि्माण, खान एवं भूतत्व और कला संस्कृति एवं युवा विभाग मिल ा है, जबकि विज य कुमार चौधरी को जल संसाधन और संसदी य कार्य विगाा मिला है.

JDU कोटे के मंत्रियों को मिला ये विभाग

इसके साथ ही जेडीयू कोटे से मंत्री बने बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना और विकास विभाग मिला है. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, शीला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है. जयंत राज को भवन निर्माण विभाग मिला है. मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मिला है. रत्नेश सदा को मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग मिला है. साथ ही मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग और लेसी सिंह को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मिला है.

BJP कोटे के मंत्रियों को मिला ये विभाग

वहीं, बीजेपी कोटे से मंत्री बने नीरज कुमार बबलू को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मिला है. नीतीश मिश्रा को उद्योग एवं पर्यटन विभाग मिला है. नितिन नवीन को नगर विकास आवास विभाग के साथ साथ विधि विभाग मिला है. दिलीप कुमार जायसवाल को राजस्व भूमि सुधार मिला है. प्रेम कुमार को सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है.

साथ ही रेणु देवी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला है. मंगल पांडेय को स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग मिला है. कृष्णनंदन पासवान को गन्ना उद्योग विभाग मिला है. वहीं, 'हम' पार्टी से संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन, आपदा प्रबंधन विभाग मिला है और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में नीतीश कुमार ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
  • अशोक चौधरी का विभाग बदला गया
  • विजय सिन्हा को मिला पथ निर्माण विभाग

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Cabinet Portfolio JDU Minister Portfolio BJP Minister Portfolio Bihar Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment