Advertisment

'बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 100% परिवारवादी उम्मीदवार', 'परिवारवाद' पर तेजस्वी का पलटवार

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार (04 अप्रैल) को जमुई में चुनावी रैली है. प्रधानमंत्री के जमुई दौरे पर तेजस्वी यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर पलटवार करते हुए एनडीए पर हमला बोला है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi on parivarwad

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार (04 अप्रैल) को जमुई में चुनावी रैली है. प्रधानमंत्री के जमुई दौरे पर तेजस्वी यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर पलटवार करते हुए एनडीए पर हमला बोला है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बिहार की कई लोकसभा सीटों का जिक्र किया है, जहां से किसी ना किसी के परिवार के सदस्य ही उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, ''प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे. चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार है. इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 के हैं.''

Advertisment

इन सीटों पर खड़े होने वाले NDA के प्रत्याशियों का अपने ट्वीट में किया जिक्र

  • जमुई- अरुण भारती- पूर्व 𝐌𝐋𝐂 ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद. 𝐋𝐉𝐏(𝐑) के 𝐌𝐏 व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा.
  • औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह- 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 राम नरेश सिंह के बेटे.
  • गया- पूर्व 𝐂𝐌 जीतन राम मांझी- मंत्री व एमएलसी संतोष सुमन के पिता. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एमएलए सास ज्योति देवी के समधी.
  • नवादा- विवेक ठाकुर- 𝐌𝐏 और पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद सीपी ठाकुर के बेटे.
  • तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा, "इसके अलावा अभी तक घोषित उम्मीदवारों में निम्नलिखित भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है. आशा है प्रधानमंत्री जी इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे."
  • पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद- एमपी, पूर्व मंत्री और एमएलए ठाकुर प्रसाद के बेटे.
  • सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद मुन्नी लाल के बेटे.
  • हाजीपुर- चिराग पासवान- सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद रहे रामविलास पासवान के बेटे.
  • समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री व एमएलसी अशोक चौधरी की बेटी. पूर्व मंत्री व एमएलए स्व. महावीर चौधरी की पौत्री.
  • शिवहर- लवली आनंद- पूर्व सांसद, पूर्व सांसद की पत्नी और वर्तमान विधायक चेतन आनंद की मां.
  • वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार- सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद बैद्यनाथ महतो के बेटे.
  • प. चंपारण- संजय जायसवाल- सांसद, पूर्व सांसद मदन जायसवाल के बेटे.
  • मधुबनी- अशोक यादव- सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद हुकुमदेव यादव के बेटे.
  • वैशाली- वीणा देवी- सांसद- जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी.
  • सीवान- विजय लक्ष्मी- पूर्व एमएलए रमेश कुशवाहा की पत्नी.
Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Narendra Modi का आज बिहार दौरा, Jamui में जनसभा को करेंगे संबोधित

बीजेपी ने 40 की 40 सीटों पर जीत का किया दावा 

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा है कि, ''जमुई की पावन धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. इस बार बिहार की जनता उन्हें 40 में से 40 सीट जिताकर देगी. जमुई से ही पीएम मोदी की चुनावी सभा की शुरुआत होगी.'' साथ ही उन्होंने ने आगे जमुई को लेकर कहा कि, ''यह स्थल हम लोगों के लिए शुभ रहा है. इस बार उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अरुण भारती एनडीए गठबंधन से जीतेंगे.''

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • 'परिवारवाद' पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर किया पलटवार 
  • 'बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 100% परिवारवादी उम्मीदवार'
  • 4 सीटों पर खड़े होने वाले NDA के प्रत्याशियों का अपने ट्वीट में किया जिक्र

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details Latest News of Bihar Politics bihar politics nitish kumar bihar politics Party BJP RJD Latest Bihar Politics News tejashwi yadav tweet Patna Breaking News PM Mod Bihar Politics RJD
Advertisment
Advertisment