Bihar Political News: बिहार में नीतीश कुमार के पलटी मारने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. बता दें कि एक बार फिर बीजेपी नेता आरसीपी सिंह की घर वापसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि, ''बीजेपी की तरफ से उदासीन हो चुके आरसीपी अब अपनी राजनीति को नया रंग देना चाहते हैं.'' बता दें कि नीतीश कुमार का विरोध कर बीजेपी में शामिल हुए आरसीपी को नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से निराशा हुई थी.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में खुली 'गिरिराज अमर झटका मीट' की दुकान, हिंदुओं ने उठाए सवाल
क्या है नाराजगी की वजह ?
आपको बता दें कि भाजपा में आने के पीछे कहा जा रहा था कि, ''वह नीतीश कुमार के विरुद्ध अपनी राजनीति को अंजाम देना चाहते थे. इस धरातल पर वह बीजेपी से बहुत कुछ उम्मीद कर बैठे थे.''
बीजेपी में आने की ये थी मंशा, जानें...
- 'आरसीपी की पहली उम्मीद थी कि संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा पर वह नहीं हो सका.
- नीतीश कुमार की ओर से उन्हें राज्यसभा नहीं भेजने से नाराज आरसीपी ने जदयू को छोड़ भाजपा का दामन थामा था. उन्हें ये उम्मीद थी कि भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजेगी लेकिन इस बार भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा भेज कर आरसीपी की नाराजगी बढ़ा दी.
- एक उम्मीद ये भी थी कि भाजपा उन्हें नालंदा लोकसभा से चुनाव में उतार सकती है पर एनडीए में जदयू के आने के बाद यह बची खुची भी उम्मीद खत्म हो गई. ऐसा इसलिए कि नालंदा जदयू की सीटिंग सीट तो है ही साथ ही नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र भी है.'
ललन सिंह की जगह लेना चाहते हैं आरसीपी!
आपको बता दें कि जब से राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से नाराजगी की खबर आई है, तब से वह घर वापसी की राह तलाशने लगे हैं. वहीं आरसीपी की जदयू छोड़ने की वजह ललन सिंह ही थे. उनकी वजह से ही वह जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इस बीच संजय गांधी और आरसीपी की मुलाकात को भी राजनीतिक हलकों में काफी अहमियत दी जा रही है. अब इन सबके बीच देखना यह है कि आरसीपी की घर वापसी कब और कैसे हो पाती है.
HIGHLIGHTS
- RCP सिंह के सामने बड़ी चुनौती
- RCP क्यों कर रहे CM के ग्रीन सिग्नल का इंतजार
- RCP सिंह के सामने बची-खुची राजनीतिक जमीन बचाने की नौबत
Source : News State Bihar Jharkhand