Bihar Lok Sabha Election 2024: 'इलेक्टोरल बॉन्ड' के सवाल पर भड़के डिप्टी CM सम्राट चौधरी, कही बड़ी बात

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के लगातार बिहार दौरे से राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. प्रधानमंत्री मोदी आज (16 अप्रैल) एक बार फिर बिहार के गया दौरे पर हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Deputy CM Samrat Choudhary

डिप्टी CM सम्राट चौधरी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के लगातार बिहार दौरे से राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. प्रधानमंत्री मोदी आज (16 अप्रैल) एक बार फिर बिहार के गया दौरे पर हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया रवाना हो गये. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''आज प्रधानमंत्री मोदी गया और पूर्णिया में रैली करेंगे. मैं पीएम को भरोसा दिलाता हूं कि बिहार की जनता आपके साथ खड़ी है. भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जाएगी. वंशवाद के साथ नहीं जाएगी.''

वहीं आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव की ओर से पीएम मोदी से पूछे गए 10 भ्रष्टाचार के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''पीएम मोदी वंशवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा से बोलते रहे हैं. उनकी तो गारंटी है कि जो भ्रष्टाचारी है उसको जेल जाना पड़ेगा.'' इसके साथ ही आगे 'इलेक्टोरल बॉन्ड' के सावल सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ''गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि यदि किसी ने चेक के माध्यम से इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर पैसा दिया तो वह तो साफ सुथरा है. वह कोई भ्रष्टाचार या ब्लैक मनी नहीं है, जो ब्लैक मनी करते हैं, वह अपराध है.''

पीएम मोदी की गारंटी के बारे में बताया

तेजस्वी ने पीएम मोदी से किया था 10 सवाल

दरअसल पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनसे 10 सवाल पूछे थे. बता दें कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर ट्वीट कर कहा कि, ''प्रधानमंत्री जी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है. आप विगत 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. आशा है अब आप हर नाकामी के लिए विपक्ष को दोष ना देकर निष्पक्षता से सरकार की खामियों का अवलोकन कर उस पर अपना भाषण केंद्रित करेंगे. उम्मीद है आप एकालाप ना कर बिहारी जनमानस के निम्नलिखित वाजिब सवालों का तथ्यात्मक उत्तर अपने भाषण में देंगे.''

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर किया पलटवार, कहा- 10 साल बाद जागे हैं क्या?

बिहार में कितने फेज में होगा चुनाव?

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी ने अपने ट्वीट में जेडीयू के भ्रष्टाचार, अपराध, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, संविधान बदलने, आरक्षण की सीमा, नौकरियों और विशेष राज्य की मांग को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पहले चरण में चार सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं दूसरे फेज 26 अप्रैल को पांच सीट, तीसरे फेज 7 मई को पांच सीट, चौथे फेज 13 मई को पांच सीट, पांचवें फेज 20 मई को पांच सीट, छठे फेज 25 मई को आठ सीट और सातवें चरण में आठ सीटों पर वोटिंग होगी.

HIGHLIGHTS

  • इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर भड़के डिप्टी CM सम्राट चौधरी
  • तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे थे 10 सवाल
  • पीएम मोदी की गारंटी के बारे में बताया

Source : News State Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi hindi news CM Nitish Kumar Loksabha Elections 2024 Patna News bihar politics news Elections 2024 Samrat Choudhary Bihar Deputy CM Samrat Choudhary Electoral Bond PM Modo Rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment