Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम शनिवार को पटना में जदयू में शामिल हो गए. इस दौरान अशफाक करीम ने कहा कि, ''यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि बिहार में जातीय सर्वे के बाद भी आरजेडी ने मुसलमानों को 26 में से केवल दो सीटें दीं, जिनका राज्य में 18 प्रतिशत वोट शेयर है. किसी को भी अपने अधिकारों से वंचित होना स्वीकार नहीं करना चाहिए.'' अब अशफाक करीम के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ें: सिवान सीट को लेकर बढ़ी RJD की मुश्किलें, हिना ने ठुकराया लालू-तेजस्वी का ऑफर
अशफाक करीम ने की CM की तारीफ
वहीं आपको बता दें कि आगे अशफाक करीम ने कहा कि, ''कहते हैं कि नीतीश जी बीजेपी के साथ हैं, लेकिन बीजेपी के साथ रहते हुए भी जिस तरह से उन्होंने अखलियत को आगे बढ़ने का काम किया है, जिससे युवा खुश हैं. जो 90% वोट मुसलमान उधर देता था अब वो 90% वोट जेडीयू में देगा. बिजली के क्षेत्र में, सड़क के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम हुआ है, इसलिए मैं बार-बार नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. मेरी जो जो इच्छा थी वह पूरी हो चुकी है. अब जो भी मिला है और मिलेगा वह बोनस है. मेरी ज्यादा कुछ इच्छा नहीं है.''
राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी की तारीफ
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान वहां मौजूद राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि, ''अशफाक करीम के दल में आने से सीमांचल में बहुत अच्छा माहौल पार्टी के प्रति बनेगा. हम उनका स्वागत करते हैं. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह सामने आए जेडीयू को वोट करें और एनडीए को भारी बहुमत दें.''
साथ ही आपको बता दें कि इसको लेकर आगे मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि, ''हमारे अल्पसंख्यक समाज के लोगों का जेडीयू की तरफ झुकाव दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ रहते हुए भी अल्पसंख्यक समाज की रक्षा नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई है यह पूरे मुल्क में एक मिसाल है.''
HIGHLIGHTS
- पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम JDU में हुए शामिल
- कहा- '90% मुसलमान जेडीयू को वोट देगा'
- 'जातिगत जनगणना के अनुसार नहीं हुआ rjd में टिकटों का बंटवारा'
Source : News State Bihar Jharkhand