गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- राबड़ी देवी को ही क्यों बनाया CM...?'

भाई-भतीजावाद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बड़ा बयान दे दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि, ''लालू यादव ने परिवारवाद का एक ऐसा नमूना पेश किया है जो बिहार की जनता जानती है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Giriraj Singh on lalu yadav

गिरिराज सिंह ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटवार के बाद से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है, वहीं भाई-भतीजावाद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बड़ा बयान दे दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि, ''लालू यादव ने परिवारवाद का एक ऐसा नमूना पेश किया है जो बिहार की जनता जानती है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. क्यों, कोई यादव परिवार से बिहार में नहीं था क्या ?'' अब गिरिराज सिंह के इस बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है.

यह भी पढ़ें : राबड़ी देवी ने पार्टी छोड़ने वाले को बताया बेशर्म, बोलीं- 'चंद रुपयों के लिए बिक गया विधायक'

परिवारवाद की राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री दौरा दिए गए बयान कि, ''आरजेडी के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है.'' इस पर गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, ''मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि लालू यादव परिवार तक ही सीमित हैं. लालू यादव इमोशनल ब्लैकमेल करके वोट ले लें, लेकिन राज्य और देश की जनता जानना चाहती है कि, जब वो जेल जा रहे थे तो उन्हें कोई नहीं मिला.'' साथ ही आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''उन्होंने राबड़ी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया. उसने किसी ने पूछा तो उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी को नहीं बनाऊंगा, तो क्या किसी और को बनाऊंगा. उन्होंने परिवारवाद को स्थापित कर दिया. राज्यसभा का टिकट दिया तो वो भी अपने ही संबंधी को हरियाणा से लाकर दिया.''

'जहां-जहां परिवारवाद वहीं PM का विरोध' - गिरिराज सिंह

वहीं आगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''लाल यादव ने अभी विधानसभा में बेटे और विधान परिषद में अपनी पत्नी को नेता बनाया. इससे बड़ा परिवार का नमूना क्या हो सकता है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''जहां-जहां परिवारवाद है, वही लोग आज पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं. फिर चाहे वह अखिलेश यादव हों, जिसको मुलायम यादव ने बैठाया. उद्धव ठाकरे हों शरद पवार हों, एमके स्टालिन हों या ममता बनर्जी हों. ये सारे लोग परिवारवाद के लिए ही लड़ रहे हैं.'' 

'बिहार के युवाओं ने पलायन किया' - गिरिराज सिंह

इसके साथ ही आपको बता दें कि बेतिया में पीएम मोदी के सभा के दौरान यह कहा जाना कि, ''बिहार में बेरोजगारी का मुख्य कारण जंगलराज था'' तो इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री ने सही कहा है.'' वहीं आगे उन्होंने  कहा कि, ''बिहार के युवाओं ने पलायन किया है, यह कटु सत्य है. सौभाग्य है कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आ गए, नहीं तो आने वाले दिनों में  तेजस्वी यादव उन्हें हटाते और बिहार में फिर सुपर जंगलराज होता.'' साथ ही राहुल गांधी के बयान ''देश में गरीबों की क्या हालत है'' इसके जवाब में आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''राहुल गांधी के जीवन में कोई एजेंडा नहीं रहा है.''

आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''पीएम मोदी गरीबों के लिए जीते हैं. 75 साल आजादी के हो गए, लोगों को शौचालय किसने दिया? पानी किसने दिया? घर किसने दिया? बिजली किसने दी? गैस चूल्हा किसने दिया? गरीबों की ये सारी दुख पीड़ा पीएम मोदी ने ही समझी. अब तो बिहार में पांच लाख लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड के जरिए इलाज हो रहा है. गरीबों को पांच किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर कसा तंज
  • 'भगवान ना करे कि RJD नेता जैसा हो परिवारवाद'
  • 'जहां-जहां परिवारवाद वहीं PM का विरोध' - गिरिराज सिंह

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics PM modi BJP NDA RJD JDU Patna News Latest News of Bihar Politics Tejashwi yadav Patna Breaking News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Rabri Devi Giriraj Singh Union minister Giriraj Singh CM Niti
Advertisment
Advertisment
Advertisment