Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज है. इस बीच चुनाव को लेकर राजद ने 'परिवर्तन पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे लेकर सत्ता पक्ष की ओर से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. एनडीए के सहयोगी दल और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसा है. बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ''राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, भारत में अमेरिका का विलय करेंगे. सूरज पश्चिम से उगाएंगें. समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें, पहाड़ हवा में उड़ेंगे. अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नहीं रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं.''
राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो निम्नलिखित हैं…#भारत में अमेरिका का विलय करेंगें#सूरज पश्चिम से उगाएंगें#समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें।#पहाड़ हवा में उडेगा।
अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 13, 2024
चिराग पासवान ने भी किया पलटवार
आपको बता दें कि सांसद चिराग पासवान ने भी आरजेडी नेता के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ''एक लंबे समय तक इन्हीं के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे और उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गईं. यह हम से किसी को बताने की जरूरत नहीं है. चुनावी समय में वादे बड़े-बड़े किए जाते हैं. बातें बड़ी-बड़ी कहीं जाती है और हकीकत जब खुद सत्ता में आते हैं तो उसके बाद पता चलती है. फिर बहाने बनाए जाते हैं फिर कहा जाता है कि हमने गठबंधन की सरकार नहीं तो अपनी सरकार के लिए कहा था. हकीकत ये है कि आज की तारीख और लोकसभा के चुनाव में बिहार की जनता के मन बना चुकी है कि तीसरी बार मौजूदा प्रधानमंत्री जी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है.''
यह भी पढ़ें: सिवान सीट को लेकर बढ़ी RJD की मुश्किलें, हिना ने ठुकराया लालू-तेजस्वी का ऑफर
इसके साथ ही आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें ''24 जन वचन की बात की गई है. ये 24 जन वचन आरजेडी का जनता से कमिटमेंट है.'' बता दें कि राजद का मानना है कि इससे बिहार और देश की जनता को फायदा होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने ये भी कहा है कि, ''बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता है. इसलिए केंद्र में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.''
HIGHLIGHTS
- जीतनराम मांझी ने 4 सुझाव देकर RJD Manifesto की उड़ाई खिल्ली
- 'भारत में अमेरिका का विलय करेंगे, पेड़ हवा में उड़ाएंगे'
- 23 सीट पर चुनाव लड़ने वालों का पूरे देश के लिए मेनिफेस्टो- JDU
Source : News State Bihar Jharkhand