Advertisment

पप्पू यादव ने बढ़ाई Nitish Kumar की टेंशन, बोले- 'तेलंगाना की तरह शुरू करेंगे अलग राज्य की लड़ाई'

पप्पू यादव के आह्वान पर सीमांचल और मिथिलांचल को विशेष दर्जा देने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को स्थानीय कला भवन परिसर में जिला अध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास रखा गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
pappu nitish

पप्पू यादव नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच जन अधिकर पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल को विशेष दर्जा देने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को स्थानीय कला भवन परिसर में जिला अध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास रखा गया. उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि, ''कोसी, सीमांचल और मिथलांचल के विकास के लिए जन अधिकार पार्टी ने इसकी शुरुआत की है.'

यह भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज पर सियासी बयानबाजी शुरू, BJP ने दिया बड़ा बयान

वहीं उन्होंने कहा कि, ''आंदोलन चार मार्च तक चरणबद्ध तरीके से लगातार जारी रहेगा. चार मार्च के बाद पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी. यह लड़ाई तबतक जारी रहेगा, जबतक की कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल को सरकार विशेष दर्जा नहीं दे देती.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''अगर सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया तो कोसी, सीमांचल और मिथलांचल को तेलंगाना की तरह अलग राज्य बनाने की लड़ाई लड़ने को बाध्य होना पड़ेगा.''

'आम लोगों को गरीब बना दिया' - पप्पू यादव

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि, ''आम आदमी को बेहतर जिंदगी कैसे मिले उसी की लड़ाई जाप लड़ रही है. लोगों को सरकार बेहतर जिंदगी तो दे नहीं पाई, लेकिन भ्रष्टाचार के दलदल में फंसाकर आमलोगों को और गरीब जरूर बना दिया.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''माफिया, अपराधी और इंस्पेक्टर राज्य से लोगों को जन अधिकार पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है. जनता का आशीर्वाद मिला तो 2024 के बाद जन अधिकार पार्टी पदाधिकारियों के आतंक को समाप्त कर देगी.''

'जिस दिन जनता खुद के विकास...' - पप्पू यादव 

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''बिहार के हित की लड़ाई सिर्फ जाप ही लड़ सकती है, क्योंकि किसी दल के पास न्याय करने की हिम्मत नहीं है. सामाजिक न्याय की बात अगर कोई दल करता है तो वह झूठ बोलता है. आगे उन्होंने कहा कि, ''लोग भी अपने लिए कुछ नहीं सोचते, सिर्फ यही सोचते हैं कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक कौन बनेगा. जिस दिन लोग अपने विकास के बारे में सोचना शुरू कर देंगे, देश और राज्य में सुधार होने लगेगा.''

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''कोसी और सीमांचल आजतक इतना पिछड़ा हुआ क्यों है. लालू प्रसाद हो या नीतीश कुमार जिनकी भी सरकार बनी सभी ने कोसी, सीमांचल के साथ छल किया. केंद्र में दस वर्षों से भाजपा की सरकार है पर आजतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. आज तक हाईडेम का निर्माण क्यों नहीं हुआ. सहरसा में एम्स का निर्माण क्यों नहीं हुआ? कोसी और सीमांचल से देश के बड़े शहरों के लिए सीधा और अच्छी ट्रेन सेवा क्यों नहीं है?''

HIGHLIGHTS

  • पप्पू यादव ने बढ़ाई नितीश कुमार की टेंशन
  • बोले- 'तेलंगाना की तरह शुरू करेंगे अलग राज्य की लड़ाई'
  • 'मिथिलांचल को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar Pappu Yadav Lok Sabha Election 2024 CM Nitish Kumar Latest news of Lok Sabha Election 2024 Latest News of Bihar Politics Tejashwi yadav Madhepura election Madhepura News Madhepura Politics Madhepura History bihar lok sabha seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment