Advertisment

तेजस्वी यादव को पप्पू यादव का जवाब, कहा - '...राजा समझ कर आदेश मत दीजिए'

पिछले सोमवार को तेजस्वी यादव के 'एनडीए को जीता दिजाए' वाले बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि राजद पप्पू यादव से डरी हुई है. वहीं इस बयान पर पप्पू यादव ने भी अब अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
pappu tejashwi

तेजस्वी यादव ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है, वहीं राजद और पप्पू यादव के बीच लड़ाई अब एक बड़ा सवाल बन गई है. बता दें कि पिछले सोमवार को तेजस्वी यादव के 'एनडीए को जीता दिजाए' वाले बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि राजद पप्पू यादव से डरी हुई है. वहीं इस बयान पर पप्पू यादव ने भी अब अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ''तेजस्वी हमको बीजेपी का एजेंट बताते हैं. आज खुद एनडीए को जीताने की अपील कर रहे हैं.''

वहीं आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''जिस तरह का बयान तेजस्वी ने दिया कि एनडीए को जीता दीजिये, उससे कई सीटों पर असर पड़ेगा. एनडीए तो तेजस्वी को बधाई दे रहा है कि साथ देने के लिये धन्यवाद. उन्होंने तो नरेंद्र मोदी को जीताने की अपील कर दी. कांग्रेस अब भी सोचे राजद के बारे में. अब नहीं सोचेगी तो कब सोचेगी?''

यह भी पढ़ें: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 46.32 फीसदी मतदान, जानिए किसका पलड़ा भारी

पप्पू यादव ने तेजस्वी पर साधा निशाना 

आपको बता दें कि पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने आगे कहा कि, ''हमको तेजस्वी तो कल तक बीजेपी का एजेंट बता रहे थे. आज एनडीए को जीताने की अपील जनता से कर दिये. राहुल गांधी कभी किसी नेता को बीजेपी का एजेंट नहीं कहते. पूर्णिया के मान सम्मान, जीवन मृत्यु की लड़ाई है.'' वहीं तेजस्वी ने आज जो बयान दिया उससे कमजोर वर्ग में क्या संदेश गया कि, ''यह कांग्रेस को समझने की जरुरत है. कमजोर वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंची है.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि पप्पू यादव आगे कहा कि, ''तेजस्वी आरजेडी से भी बड़े हो गए हैं. उनको लगता है की वह जो बोल देंगे वही अंतिम सत्य है. उनको लगता है कि राजा की तरह जो बोल दिये वही कानून है. उन्होंने इंसान के विश्वास को दगा दिया है. पूर्णिया की जनता इसका जवाब देगी. पूर्णिया का हर वर्ग हमारा समर्थन कर रहा है. जनता इस सीट को अपने प्रतिष्ठा से जोड़ चुकी है कि हमको जीताना है. जनता चुनाव लड़ रही है.''

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''आरजेडी ने इंडिया गठबंधन की बड़ी पार्टी को कुछ समझा नहीं, अपमानित किया. हम तो इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं. चाहते हैं कि देश से गरीबी हटे. जात-पात, हिन्दू-मुसलमान से देश निकले. ऐसी सरकार आए जो रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने की बात करे.'' 

तेजस्वी का पप्पू यादव को लेकर बड़ा बयान

वहीं आपको बता दें कि सोमवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मतदाताओं से अपील की थी कि, ''अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो एनडीए को चुन लो. कहीं तीसरी जगह भटकने की जरुरत नहीं.'' अब तेजस्वी के बयान से साफ है कि वह नहीं चाहते कि निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीतें.

आपको बता दें कि अब इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि, ''क्या पप्पू को मिल रहे जनसमर्थन से राजद की बेचैनी बढ़ गई है. इसलिए तेजस्वी ऐसा बयान दे रहे हैं?'' वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है. एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा हैं, तो वहीं महागठबंधन से राजद की बीमा भारती प्रत्याशी हैं और पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, यही वजह है कि तेजस्वी यादव लगातार पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव को पप्पू यादव का जवाब
  • कहा- 'राजा समझ कर आदेश मत दीजिए'
  • 'पूर्णिया इतिहास लिखने जा रहा है'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Lok Sabha elections 2024 in Bihar Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Lok Sabha E
Advertisment
Advertisment
Advertisment