Advertisment

जमुई में PM Modi का हुंकार, बोले- 'कांग्रेस और राजद ने देश का नाम खराब किया...'

पीएम नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार 04 अप्रैल) जमुई के खैरा में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि, ''आप देखिए एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है और दूसरी ओर ये लोग हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
PM Modi Attack on RJD Congress

PM Modi ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

PM Modi Attack on RJD Congress: पीएम नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार 04 अप्रैल) जमुई के खैरा में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि, ''आप देखिए एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है और दूसरी ओर ये लोग हैं जिनकी पहचान अपहरण रही है.'' आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ''एनडीए सरकार गरीबों की उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दे रही. आरजेडी के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. आरजेडी के समय जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था.'' 

पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर साधा निशाना                                                                                       

पीएम नरेंद्र मोदी आज जमुई के खैरा में सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि, ''पहले आतंकवादी हम पर हमला करके चले जाते थे, कांग्रेस दूसरे देशों में शिकायत लेकर जाती थी. हमने कहा ऐसे नहीं चलेगा. भारत वही महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है.'' आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ''ये चुनावी सभा है या विजय सभा है.'' वहीं उन्होंने चिराग पासवान और जमुई से कैंडिडेट उनके बहनोई को अपना भाई बताया. साथ ही आगे पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ''इन पार्टियों ने देश का नाम खराब किया है.''

CM नीतीश कुमार ने जंगलराज की दिलाई याद

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ''नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.'' साथ ही उन्होंने लालू सरकार के जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि, ''2005 से हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं. हमने बहुत तेजी से काम किया. पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. अब सब कंट्रोल में है. इन लोगों को ले आएंगे तो ये फिर से यही सब करवाएंगे.'' वहीं बता दें कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश 32 दिन बाद फिर एक साथ एक मंच पर हैं. इससे पहले औरंगाबाद में दोनों एक मंच पर नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Narendra Modi का आज बिहार दौरा, Jamui में जनसभा को करेंगे संबोधित

आरजेडी के साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना

आपको बता दें कि आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ''अगर घमंडिया गठबंधन की सरकार होती तो आपके बैंक खाते में सीधा पैसे भेजने वाली व्यवस्था बनती क्या? हो सकता था क्या? आरजेडी-कांग्रेस आपके हक के सारे पैसे लूट लेते. आपसे साइन भी करा लेते कि 'हां' पैसा मिल गया है. आज देश के सारे भ्रष्टाचारी जो हमेशा एक-दूसरे से लड़ते थे, एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे, जेल में बंद करने की मांग करते थे वो सब मिलकर आज कहते हैं मोदी आया.''

वहीं आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ''बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को हमने भारत रत्न दिया. इन लोगों (विपक्ष) ने उसका विरोध किया.'' साथ ही आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि, ''19 अप्रैल को आपको इन गरीब विरोधी लोगों को अपने वोट से चुन-चुनकर साफ करना है.'' वहीं अपने संबोधन के अंत में लोगों से कहा कि, ''आपको मेरा एक और काम करना है. घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि हम आए थे. मेरा प्रणाम हर परिवार को पहुंचाएं.''

HIGHLIGHTS

  • जमुई में PM Modi का हुंकार
  • बोले- 'कांग्रेस और राजद ने देश का नाम खराब किया'
  • आरजेडी के साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News PM Narendra Modi PM modi Lok Sabha Elections 2024 Patna News Lok Sabha elections 2024 in Bihar Lok Sabha Elections Patna Breaking News PM Narendra Modi News Patna Hindi News jamui news Jamui News Today PM Narendra Modi Tweet PM Modi Speech in J
Advertisment
Advertisment
Advertisment