Pappu Yadav News: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा गर्म है, जिसमें पूर्णिया हॉट लोकसभा सीट बन गई है. इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पप्पू यादव कार्यालय पहुंचे. पुलिस की कार्रवाई पर पप्पू यादव ने कहा कि, ''वह प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे, इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''उनको जान का खतरा है, जिस दिन वह कांग्रेस ज्वाइन किए थे, उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी.''
यह भी पढ़ें- RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास का Video वायरल, जमुई सीट से लड़ रही चुनाव
पप्पू यादव ने एक्स पर दिया ये रिएक्शन
आपको बता दें कि इस पुरे मामले पर पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, ''कितना नीचे गिरेगी सरकार. पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है. छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया.''
कितना नीचे गिरेगी सरकार
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
इस मामले में एसडीपीओ का आया बयान
वहीं आपको बताते चले कि इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, ''गाड़ी की जांच की जा रही है. हम जज कर रहे हैं कि गाड़ी की परमिशन है कि नहीं? कोई आरोप नहीं है, बस गाड़ी की जांच कर रहे हैं.'' वहीं सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने इसको लेकर बताया कि, ''पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रचार के लिए बिना परमिशन की गाड़ी सजाई जा रही है. इसकी जांच की जा रही है.''
'पूर्णिया को पता है कि मैं कैसे पूर्णिया का सेवक हूं' - पप्पू यादव
वहीं आपको बता दें कि आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''दुनिया को पता है कि पूर्णिया को पता है कि मैं कैसे पूर्णिया का सेवक हूं और इस दुनिया का सेवक कैसे हूं.'' इसके अलावा आगे विरोधियों को लेकर उन्होंने कहा कि, ''उनको सर्टिफिकेट देने के लिए धन्यवाद. जितनी भी गाली हो उससे हमको सुशोभित करें. हमको अच्छा लगेगा. जितनी गालियां हो मजबूती के साथ दी जाए. हम उसको भी अमृत की तरह लेंगे.''
HIGHLIGHTS
- पप्पू यादव के कार्यालय पहुंची पुलिस
- गाड़ी की जांच की, पूर्व सांसद भड़के
- मामले में एसडीपीओ का आया बड़ा बयान
Source : News State Bihar Jharkhand