Advertisment

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, BJP को लेकर कही बड़ी बात

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
rabri viralnews

राबड़ी देवी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पलटवार के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. वहीं गुरुवार (28 फरवरी ) को विधानसभा में बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 पेश किया गया था, जो आज (29 फरवरी) पारित हो गया. इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला और जेडीयू के भविष्य को लेकर बड़ी बातें कही. राबड़ी देवी ने कहा कि, ''खतरा तो नीतीश कुमार के लिए है. हम किसी खतरे में नहीं हैं. बिहार की जनता साथ है. आरजेडी या बीजेपी है...कोई तीसरा नंबर (पार्टी) नहीं है. बीच से तीसरे नंबर की पार्टी जेडीयू गायब है. बीजेपी अब समझ गई है कि नीतीश कुमार को किनारे करना होगा.''

यह भी पढ़ें : राबड़ी देवी ने पार्टी छोड़ने वाले को बताया बेशर्म, बोलीं- 'चंद रुपयों के लिए बिक गया विधायक'

'BJP ने बिहार को लूटा है' - राबड़ी देवी

आपको बता दें कि आगे राबड़ी देवी ने कहा कि, ''राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. बीजेपी ने 17 साल तक शासन किया, उनके कार्यकाल में भी स्थिति खराब थी और आज भी है. हर दिन बैंक लूट, बलात्कार, चोरी की घटना होती है. बीजेपी ने बिहार को लूटा है और नीतीश कुमार ने बिहार को लूटा है. कुछ नहीं किया. नीतीश कुमार कहते हैं कि जब वह हमारे (महागठबंधन) साथ थे तो वह दबाव में थे. हम लोग से अलग जाते हैं तो आरोप लगाते हैं. ये तो गलत बात है.'' अब राबड़ी देवी के इस बयान से बिहार की सियासत में और हलचल मच गई है

'वह इस्तीफा देकर बीजेपी-जेडीयू में शामिल होते'- राबड़ी देवी का तंज 

वहीं, आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. राबड़ी देवी के साथ कई विधायक भी मौजूद थे. इसके साथ ही उन्होंने राजद विधायकों के हंगामे को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि, ''भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू की तरफ से उन बागी विधायकों को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन विधायकों को लेने वाला भी बेशर्मी पार्टी है.'' तो वहीं पार्टी छोड़कर गए अपने चार विधायकों को भी राबड़ी देवी ने बेशर्म कहा है. उन्होंने कहा है कि, ''विधायकों को शर्म होती तो वह इस्तीफा देकर बीजेपी-जेडीयू में शामिल होते.''

HIGHLIGHTS

  • राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला 
  • कहा- 'खतरा तो नीतीश कुमार के लिए है'
  • 'वह इस्तीफा देकर बीजेपी-जेडीयू में शामिल होते'

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD bihar-assembly-election Rabri Devi Tejashwi Bihar Assembly Rabri Devi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment