Bihar Politics News: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर यह भविष्यवाणी करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने आज नवादा में पीएम मोदी की रैली में गलती से कह दिया कि एनडीए 4,000 से ज्यादा सीटें जीतेगी, जो लोकसभा की स्वीकृत संख्या से कई गुना ज्यादा है. अब ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं राजद प्रवक्ता सारिका पासवान समेत कई विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का वीडियो शेयर कर उनकी चुटकी ली है.
आपको बता दें कि सारिका पासवान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि, ''माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मोदी जी को पहले 4 लाख एमपी देने की सोचे, फिर उन्हें लगा यह ज्यादा होगा, 4 हजार एमपी में काम चल जाएगा.''
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी,मोदी जी को पहले 4 लाख MP देने की सोचे, फिर उन्हें लगा यह ज्यादा होगा, 4 हजार MP में काम चल जाएगा
मुख्यमंत्री जी आपका भी अभिनंदन
और आपका भी आभार !!
pic.twitter.com/khREy79fww— Sarika Paswan (@SarikaPaswanRJD) April 7, 2024
सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार तीन महीने से भी कम समय पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में लौट आए थे. आज नवादा में एक रैली के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. इस दौरान उनके भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भाषण दिया था. भाषण में उन्होंने चार लाख टटोलते हुए और चार हजार से भी ज्यादा एमपी जीताने की बात कह दी. अब उनका ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- संजय झा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर दिया बयान
पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
इसके अलावा आपको बता दें कि सबसे लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार कुछ मौकों पर अपनी जुबान फिसलने की वजह से भी चर्चा में रहे हैं. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री (उस समय भाजपा विपक्ष में थी) के रूप में उनके पहले बयान में उनका मजाक उड़ाया गया था और आरोप लगाया गया था कि अनुभवी नेता अपने बुढ़ापे के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. वहीं अब जेडीयू नेताओं ने नवादा प्रकरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
HIGHLIGHTS
- CM नीतीश कुमार फिर अपने बयान से हुए ट्रोल
- नीतीश का 4,000 MP बयान पर RJD की चुटकी
- CM नीतीश का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल
Source : News State Bihar Jharkhand