Advertisment

तेजस्वी यादव ने फिर दिया बड़ा बयान, BJP-JDU को कहा 'डस्टबिन'...फिर

Bihar Politics News: सभास्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई और सभा स्थल पर महिला पुलिसकर्मियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tejashwi yadav attacked on BJP JDU

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव गुरुवार को सीवान में जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि उन्होंने शहर के टड़वा गांव के मैदान में मौजूद एक बड़ी सभा को संबोधित किया. वहीं सभास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. वहीं सभास्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई और सभा स्थल पर महिला पुलिसकर्मियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

आपको बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं. उनसे बिहार चलने वाला नहीं है. हम लोगों ने कलम बांटने का काम किया है. बीजेपी के लोगों ने तलवार बांटने का काम किया है. बीजेपी वाशिंग मशीन के साथ डस्टबिन भी हो गई है. सभी पार्टी के कूड़ा नेताओं को भी बीजेपी अपने पार्टी में शामिल कर रही है. 'बाप' और 'गुरु' सब बिहार की जनता है. तीन मार्च को पटना की रैली में सभी आइए. फिर उन सबका पतन हो जाएगा.''

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में खुली 'गिरिराज अमर झटका मीट' की दुकान, हिंदुओं ने उठाए सवाल

आरजेडी अब BAAP की पार्टी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''नीतीश कुमार कभी भी पलटी मार सकते हैं, इसकी गारंटी पीएम मोदी भी नहीं ले सकते.'' वहीं राजद पार्टी को लेकर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''लोग राजद को सिर्फ MY की पार्टी कहते हैं, जबकि राजद BAAP की पार्टी भी है. जिसका मतलब B- बहुजन, A- अगड़ा, A- आधी आबादी, और P का मतलब Poor है.'' इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'अगर सीवान की जनता उनका साथ दे तो वह जनता के लिए मरने को तैयार हैं.'

आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''नीतीश कुमार के पास अब कोई विजन नहीं है. हमने बिहार के लोगों को रोजगार दिया है. 10 लाख रोजगार देने का वादा किया और उस पर हमने काम भी किया. हर विभाग में रिक्तियां भरी जाएगी, ये कह के और कर के दिखाया. आईटी पॉलिसी लाए, खिलाड़ी को नौकरी देने का काम किया. हमारे कार्यकाल में बिहार में पर्यटन भी काफी बढ़ा.'' 

हिना शाहाब से दूरियां अब भी बरकरार 

इसके साथ ही आपको बता दें कि मंच पर आरजेडी के सदर विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित पार्टी और माले के तमाम विधायक भी मौजूद रहे, लेकिन आरजेडी के लिए समर्पित रहे मरहूम पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहाब सभास्थल पर नहीं पहुंचीं. इससे कहीं न कहीं राजद से दूरियां बढ़ीं, जो अब कम होती दिख रही हैं. शहाबुद्दीन की मौत के बाद शहाबुद्दीन परिवार की राजद से दूरियां बढ़ती गईं. अब दूरियां इतनी बढ़ गई है कि हीना शहाब ने एक बार मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया कि, ''वो अभी किसी पार्टी में नही हैं.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव ने फिर दिया बड़ा बयान
  • BJP-JDU को कहा 'डस्टबिन'
  • नेताओं को कहा- कूड़ा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP RJD JDU Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News Bihar Politics RJD Tejashwi Yadav will meet Lalu Prasad Yadav RLJD BJP JDU JDU BJP siwan Tej P
Advertisment
Advertisment
Advertisment