Advertisment

'ये संविधान सबकी गारंटी लेता है', मनोज झा ने PM Modi को बताई 'संविधान की गारंटी'

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. इसी बीच बुधवार (17 अप्रैल) को राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Politics News manoj jha

manoj jha ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. इसी बीच बुधवार (17 अप्रैल) को राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि मनोज झा ने भारत का संविधान दिखाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा है कि, ''वो संविधान बदलने की बात करते हैं. ये संविधान सबकी गारंटी लेता है. शिक्षा, रोजगार सहित सभी मुद्दों की गारंटी देती है. नरेंद्र मोदी इसको बदलने की बात करते हैं.'' अब मनोज झा के इस बयान ने बिहार कि सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. 

आपको बता दें मनोज झा ने आगे ये भी कहा कि, ''संविधान में संशोधन हो सकता है, आप बदल नहीं सकते हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''मोहन भागवत ने 9 वर्ष पहले संविधान की समीक्षा की बात कही थी.'' वहीं केंद्र पर हमला करते हुए आगे उन्होंने कहा कि, ''ये लोग आरक्षण खत्म करने वाले हैं. देश की जनता इसका ख्याल रखे. ये संविधान नहीं रहेगा तो देश नहीं रहेगा. देश की जनता को संविधान बचाना है.'' 

'इनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा?' - मनोज झा बोले

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज झा ने कहा कि, ''सब कुछ संविधान से लिया गया है. प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोलते हैं? हम समानता की बात करते हैं और ये उत्पीड़न वाले हैं, इनको उत्पीड़न पसंद है.'' वहीं पीएम मोदी के एक बयान पर मनोज झा ने आगे कहा कि, ''यही प्रधानमंत्री हैं जो दो करोड़ नौकरी की बात कर रहे थे. लोगों ने वोट किया. हुआ क्या? इनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा?''

वहीं आपको बता दें कि मनोज झा ने आगे ये भी कहा कि, ''बिहार में नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव है. यहां प्रधानमंत्री इस पर बात नहीं कर रहे हैं. हमें प्रचारमंत्री मिले हैं. नरेंद्र मोदी को आईना लेकर चलना चाहिए. रोजगार और मणिपुर के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? आइना उनको सच दिखाएगा.'' साथ ही 'इंडिया गठबंधन के नेता एक मंच पर नहीं हैं' इसको जवाब में मनोज झा ने कहा कि, ''अभी बड़ी-बड़ी रैली होगी. थोड़ा इंतजार कीजिए.'' 

यह भी पढ़ें: PM मोदी पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- कीचड़ सने कमल से नहीं होता मोबाइल चार्ज 

HIGHLIGHTS

  • मनोज झा ने PM मोदी को बताई 'संविधान की गारंटी'
  • कहा- 'संविधान आपके और मेरे जिंदा होने की गारंटी है'
  • बिहार की राजनीति में फिर बवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM Narendra Modi PM modi hindi news Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News bihar politics Party Bihar Politics RJD Manoj Jha Attack on NDA RJD Manoj Jha Constitution Guarantees Everyon
Advertisment
Advertisment