Pappu Yadav Nomination from Purnia: बिहार में बढ़ते सियासी हालात के बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार (04 अप्रैल) को पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि वह सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जो सभी नारे लगा रहे थे. बता दें कि इस दौरान पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''आज नामांकन दाखिल करूंगा. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लालू-तेजस्वी को मुझसे नफरत क्यों है?''
वहीं आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''लालू-तेजस्वी को मुझसे किस बात का दुख है? मुझसे कोई गलती हो गई है तो वह बताएं.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''तीन बार मैं पूर्णिया से सांसद रहा. इसमें से दो बार निर्दलीय जीता हूं. इस बार फिर पूर्णिया से चुनावी मैदान में हूं. जनता का आशीर्वाद हमको मिल रहा है. वाराणसी सीट की चर्चा नहीं हो रही कि कौन चुनाव लड़ रहा है वहां से लेकिन चर्चा पूरे देश में पूर्णिया सीट की हो रही है.''
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Narendra Modi का आज बिहार दौरा, Jamui में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रियंका गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''उन्होंने प्रियंका गांधी के कहने पर अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस में विलय किया था. आज भी कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है.'' बता दें कि पप्पू यादव ने आगे कहा कि, ''मेरे साथ अन्याय हुआ है या नहीं यह तो जनता देख रही है. कल (03 अप्रैल) तेजस्वी यादव पूर्णिया आए थे. महागठबंधन से आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए प्रचार किया. उनके नॉमिनेशन में वह शामिल हुए. तेजस्वी यादव कटिहार गए तारिक अनवर के नामांकन में वह महागठबंधन में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. तेजस्वी किशनगंज क्यों नहीं गए? मोहम्मद जावेद वहां से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी कल नामांकन दाखिल किया. मैं पूर्णिया नहीं छोड़ सकता. मेरी लाइफलाइन है.''
वहीं, आपको बता दें कि पूर्णिया में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. आज गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. यहां से महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं. साथ ही एनडीए की ओर से जेडीयू के संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं और मौजूदा सांसद पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया था और पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन यह सीट कांग्रेस के खाते में नहीं आई.
HIGHLIGHTS
- नामांकन दाखिल करने से पहले आया पप्पू यादव का बड़ा बयान
- कहा- 'लालू-तेजस्वी को मुझसे क्यों हैं नराज'
- प्रियंका गांधी को लेकर दिया भी दिया बड़ा बयान
Source : News State Bihar Jharkhand