Advertisment

'चाचा पारस से कभी समझौता नहीं' - चिराग पासवान का बड़ा बयान

चिराग पासवान ने सीट बंटवारे पर खुलकर बातचीत की, कहा कि, उन्होंने प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं की। उन्हें पांच सीटें मिली, लेकिन उन्होंने किसी को अंधेरे में नहीं रखा कि किस गठबंधन में जाएं। इससे पता चलता है कि उन्होंने अपने अंतिम निर्णय को विचारपूर्वक लिया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Chirag Paswan

चिराग पासवान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को एक मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने सीट बंटवारे के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि, ''सीट बंटवारे से पहले मैं अपने पत्ते नहीं खोल कर प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं कर रहा था कि मुझे ज्यादा सीटें मिल जाए. बीजेपी एनडीए में जेडीयू कुशवाहा, मांझी से सीटों पर बातचीत कर रही थी. सब बातचीत होने के बाद औपचारिक ऐलान हुआ. मुझे पांच सीटें मिली. प्रेशर पॉलिटिक्स करके मैं पांच सीटें हासिल नहीं किया. पत्ते नहीं खोल कर किसी को भी अंधेरे में नहीं रख रहा था कि एनडीए में रहना है या महागठबंधन में जाना है.''

आपको बता दें कि आगे चाचा पारस से समझौता के मुद्दे पर चिराग पासवान ने कहा कि, ''चाचा पारस से कभी समझौता नहीं कर सकता. मुझे मेरे पापा की खड़ी की हुई पार्टी से बाहर किया गया. परिवार से बाहर किया गया. बीच मझधार में छोड़ दिया गया. दो साल पहले मैं यह सोचता था कि क्या चुनाव लड़ पाऊंगा? किसी गठबंधन में रहूंगा भी या नहीं? चाचा को एक भी सीट एनडीए में क्यों नहीं मिली मुझे यह नहीं मालूम है.''

यह भी पढ़ें: 'बहू इंतजार कर रहीं, बेटी चुनाव लड़ रहीं...' लालू परिवार पर विजय सिन्हा का तीखा बयान

JDU से समझौते पर बोले चिराग पासवान

वहीं आगे चिराग पासवान ने कहा कि, ''हाजीपुर से मैं खुद लड़ रहा हूं. अपने पापा रामविलास जी की विरासत को हाजीपुर सीट पर आगे बढ़ाऊंगा. उनके अधूरे सपने को पूरा करूंगा. जनता को जो उम्मीदें हैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.'' इसके अलावा जेडीयू से समझौते पर आगे उन्होंने कहा कि, ''राष्ट्र हित सर्वोपरि है और उसी के लिए मैं जेडीयू के साथ एनडीए में हूं. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए हम लोग जेडीयू के साथ एनडीए में हैं. आपस में हम लोग टकराते तो एनडीए का नुकसान होता और विपक्ष को फायदा होता. एक बड़े लक्ष्य की ओर हम लोग अग्रसर हैं.''

रोजगार के मुद्दा पर तेजस्वी को चिराग का सलाह

इसके साथ ही आपको बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आगे चिराग पासवान ने कहा कि, ''तेजस्वी रोजगार को मुद्दा बना रहे हैं तो रोजगार बिहार में बड़ा मुद्दा है. जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तो केंद्र में यूपीए की सरकार आती थी. अब बिहार और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है इसलिए जो भी समस्याएं हैं वो अब खत्म हो जाएंगी. विकास के मुद्दे पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे.'' इसके अलावा पार्टी के प्रत्याशियों पर उन्होंने आगे कहा कि, ''मुझ को मिलाकर मेरी पार्टी में कुल पांच प्रत्याशी हैं. वीणा देवी महिला हैं. सांभवी युवा हैं. राजेश युवा हैं. मेरे जीजा अरुण भारती भी हाइली एजुकेटेड हैं. मैं भी युवा ही हूं. हर तरह के लोग हैं.''

HIGHLIGHTS

  • चिराग पासवान ने सीट बंटवारे पर की खुलकर बात
  • चाचा पारस के साथ समझौता नहीं करेंगे चिराग पासवान
  • JDU से समझौता पर भी दिया बड़ा बयान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Chirag Paswan Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Chirag Paswan Vs Pashupati Paswan ljp
Advertisment
Advertisment
Advertisment