Pawan Singh Viral News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है. वहीं, इस बढ़ते सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता और भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया एक्स पर काफी एक्टिव हैं. बता दें कि पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लगातार टीएमसी के मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमला बोल रहे हैं. भोजपुरी गानों को लेकर बाबुल सुप्रियो के एक पोस्ट के बाद पवन सिंह लगातार पलटवार कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार को एक पोस्ट कर पवन सिंह ने लिखा है कि, ''आखिर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फर्जी चित्रों का सहारा लेना पड़ा.'' वहीं इस आरोप के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 70 से ज्यादा नामांकन दाखिल, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?
पवन सिंह का बाबुल पर पलटवार
आपको बता दें कि पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, ''कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा. 2019 में मैंने बाबुल सुप्रियो जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था, खूब मान-सम्मान मिला. आखिर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फर्जी चित्रों का सहारा लेना पड़ा? आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है. पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए हैं. दुर्भाग्य!''
कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा । 2019 में मैंने @SuPriyoBabul जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था,खूब मान-सम्मान मिला । आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए… pic.twitter.com/e3hy18Qf4L
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 30, 2024
बाबुल सुप्रियो ने बोला था पवन सिंह हमला
वहीं आपको बता दें कि आसनसोल सीट से बीजेपी ने पवन सिंह को उम्मीवार बनाया था. इसकी घोषणा के बाद ही टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर गानों के कई पोस्टर शेयर पवन सिंह पर निशाना साधा था. बाबुल सुप्रियो ने लिखा था कि, ''कलाकार पवनजी के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन अगर ये पोस्टर सच हैं, तो यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि किस तरह का सम्मान है. बंगाल के लिए और विशेष रूप से बंगाल की महिलाओं के लिए? निश्चित रूप से माननीय पीएम सर पोलो ग्राउंड में उनके लिए प्रचार करने आएंगे.''
पवन सिंह का बाबुल के पोस्ट पर जवाब
आपको बता दें कि पवन सिंह ने लिखा था कि, ''बाबुल सुप्रियो नहीं बोलना चाहता था...लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है. आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है, अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते हैं तो मै राजनीत और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा...नहीं तो आप...''
आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है; अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मै राजनीत और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा.......
नहीं तो आप...... pic.twitter.com/HbO2L63QRs— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 29, 2024
श्री. @SuPriyoBabul
नहीं बोलना चाहता था.....
लेकिन आपने सिर्फ पवन सिँह का हीं दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 29, 2024
HIGHLIGHTS
- इस सीट से पवन सिंह लड़ेंगे चुनाव!
- पावरस्टार के पोस्ट ने खोला पोल
- पावरस्टार ने चुनौती देते हुए कह दी बड़ी बात
Source : News State Bihar Jharkhand