Advertisment

कर्पूरी जयंती को लेकर बिहार में चढ़ा सियासी पारा, सम्राट चौधरी ने विरोधियों को दी खुली चुनौती

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है और इसे लेकर सभी राज्यों में उत्साह देखा जा रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
KAPOORI JAYANTI

कर्पूरी जयंती ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है और इसे लेकर सभी राज्यों में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच आज भगवान श्री राम के आगमन को लेकर पटना में राम स्वरूप रथ यात्रा निकाली गई है. रथ यात्रा को लेकर बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. इस बीच सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ''बीजेपी हर कीमत पर कर्पूरी जयंती मनाएगी.''

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- 'JDU-RJD के बीच कोई मनमुटाव नहीं'

'रामलला की हो स्थापना सबकी यहीं कल्पना' - सम्राट

वहीं आपको बता दें कि रथ यात्रा को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ''भव्य राम मंदिर में रामलला स्थापित हो सबकी यही कल्पना और मकसद है. प्रभु श्री राम स्थापित हो यही पूरे देश की चाहत है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''विरोधी को जो करना है करें वह स्वागत योग्य है. विरोध करने के लिए ही स्वागत है. राम राज्य की स्थापना हो रहा है और राम राज्य में रावण भी था, इसी तरह विरोध करते रहे, जिसको विरोध करना है करते रहे.'' अब सम्राट चौधरी के इस व्यंग्यात्मक बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है.

'बिहार के नौजवानों को सिखाएं तेजस्वी'

इसके साथ ही आपको बता दें कि ईडी ने एक बार फिर लालू यादव को समन भेजा है, जिसे लेकर सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ''अरे कोई नई बात कहिए, ईडी और सीबीआई से लालू यादव का पुराना नाता है, वास्ता है और पिछले 25-26 वर्षों से वह यही काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए, रेल मंत्री हुए तो जमीन लिखवा लिए नौकरी के बदले.'' वहीं आगे उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि, ''वह बिहार के युवाओं को बताए कि ढ़ेड साल में अरबपति कैसे बना जाता है. पूरे बिहार की जनता और नौजवान यह जानना चाहते हैं. तेजस्वी यादवों नौजवानों को यह सिखाने का काम करें.''

'किसी कीमत पर मनाएंगे कर्पूरी जयंती' - सम्राट चौधरी 

वहीं आपको बता दें कि बीजेपी, राजद और जेडीयू 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती की तैयारी कर रही है. जेडीयू ने पहले तो कार्यक्रम रद्द कर दिया था, लेकिन फिर पूर्व निर्धारित समय पर ही कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. वहीं, बीजेपी भी कर्पूरी जयंती की तैयारी कर रही है, जिसका राजद-जेडीयू के नेता विरोध कर रहे हैं. अब इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा है कि, ''24 जनवरी को बीजेपी कर्पूरी ठाकुर जयंती किसी भी कीमत पर मनाएगी.''

HIGHLIGHTS

  • कर्पूरी जयंती को लेकर बिहार में चढ़ा सियासी पारा
  • सम्राट चौधरी ने विरोधियों को दी खुली चुनौती
  • कहा- किसी भी कीमत पर मनाएंगे कर्पूरी जंयती

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Patna Breaking News samrat-chaudhary Karpoori Thakur Bihar News Bihar Breaking JDU Karpoori Thakur Jayanti Karpoori Jayanti Samrat Chaudhary attacked on Nitish Kumar RL
Advertisment
Advertisment