Bihar Politics: वन नेशन वन इलेक्शन पर बिहार में सियासत, बीजेपी ने बताया सही, JDU बोली-डरे हुए लोग

अब पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र भी इस महीने बुलाया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bjp jdu flag

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अब पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र भी इस महीने बुलाया है. इसको लेकर जहां एक तरफ जनता दल यूनाइटेड सवाल खड़ा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ BJP ने साफ कहा है कि इससे काफी फायदा होगा. अपने बयान में BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि वन नेशनल वन इलेक्शन से काफी फायदा देश को होगा. जिसमें इलेक्शन के समय जितने पैसे खर्च होते हैं वो कम लगेंगे और एक ही साथ सभी जगहों का इलेक्शन हो जाएगा. वहीं, इंडिया गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा कि डर तो वो लोग गए हैं जैसे बारिश में सभी जानवर एक जगह हो जाते हैं वही हाल इस गठबंधन का है. 

बिहार में स्थिति खराब: BJP

वहीं, चिराग पासवान के द्वारा लगाए गए पोस्टर पर भी बयान देते हुए इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि चिराग पासवान ने सही तो कहा है. बिहार में स्थिति खराब हो गई है. आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है वो केवल विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. बिहार उनसे सम्भालता नहीं.

यह भी पढ़ें : INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सिद्धीविनायक की शरण में पहुंचे लालू-तेजस्वी 

ये लोग इंडिया गठबंधन से डर गए हैं: JDU

वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर JDU के द्वारा केंद्र सरकार पर पलटवार किया गया है. JDU MLC रामेश्वर महतो ने कहा कि ये लोग इंडिया गठबंधन से डर गए हैं. इस वजह से इस तरीके की बात कर रहे हैं और विशेष सत्र बुला रहे हैं. केंद्र सरकार अलग-अलग तरीके का फरमान जारी करती है. अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो यह जानबूझकर इस तरीके का अध्यादेश लाने की कोशिश कर रहे हैं.

किसी और रास्ते पर चल पड़े चिराग: रामेश्वर 

वहीं, चिराग पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर रामेश्वर महतो ने कह दिया कि वो एक अच्छे अभिनेता तो बन नहीं पाए अब चले हैं नेता बनने.  कुछ नहीं होने वाला है. वह अपने पिता राम विलास पासवान के सपनों को साकार नहीं कर पाएंगे. उनके सपने अति पिछड़ों को आगे बढ़ाने के थे, लेकिन ये आज कल किसी और रास्ते पर चल पड़े हैं.

HIGHLIGHTS

  • वन नेशन वन इलेक्शन पर बिहार में सियासत
  • बिहार में स्थिति खराब: BJP
  • ये लोग इंडिया गठबंधन से डर गए हैं: JDU
  • किसी और रास्ते पर चल पड़े चिराग: रामेश्वर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News one nation one election Bihar BJP Bihar JDU
Advertisment
Advertisment
Advertisment