Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद रामकृपाल यादव ने सोमवार (29 अप्रैल) को दानापुर के तकिया पार में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक की. इस दौरान रामकृपाल यादव ने लोगों से कहा कि, ''आपका सहयोग में अगर एमएलए होता तो दानापुर की जनता का कुछ और होता. आपके यहां छह विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन एक भी हम जिता नहीं पाए. कहीं न कहीं कमी तो है. उस कमी पर हमें गौर से विचार करना चाहिए.''
आपको बता दें कि रामकृपाल यादव ने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. रामकृपाल यादव ने कहा है कि, ''राष्ट्रीय जनता दल अब राष्ट्रीय परिवार दल हो गया है.'' साथ ही आगे कार्यकर्ताओं से कहा कि, ''हम लोग खजाना लूटने वाले लोग हैं क्या? हम लोग परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं क्या? आपके सामने वाला परिवार की चिंता करता है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी चिंता देश की जनता का करते हैं. हम लोग में कार्यकर्ताओं की फौज है और उनके यहां परिवार की फौज है.''
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार
'समाप्त हो गया राष्ट्रीय जनता दल' - रामकृपाल यादव
वहीं आपको बता दें कि आगे राजद पर निशाना साधते हुए रामकृपाल यादव ने कहा, ''जिस दल में मैं पहले था वह दल अब बदल गया. सोच बदल गया. विचार बदल गया. अब राष्ट्रीय जनता दल का नाम चेंज करो. राष्ट्रीय जनता दल का नाम अब राष्ट्रीय परिवार दल हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल समाप्त हो गया है.''
आपको बता दें कि रामकृपाल यादव ने अपने बैठक में कार्यकर्ताओं को आगे बताया कि, ''किस तरह वोटर को समझाया जा सकता है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''इस बार पहले की अपेक्षा वोटर्स की संख्या बढ़ी है. हम लोग मजबूती के साथ जनता के पास जाएंगे.'' वहीं आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर उन्हें समझाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि, ''आप लोगों ने बूथ लेवल तक काम किया है. आप लोग सब कुछ जानते हैं. लोगों को एहसास दिलाएं कि नरेंद्र मोदी ने 400 के पार बोला है तो इसमें आपके एक-एक वोट का महत्व है.''
HIGHLIGHTS
- रामकृपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से किया अनुरोध
- जानें PM Modi को लेकर क्या कहा
- 'समाप्त हो गया राष्ट्रीय जनता दल' - रामकृपाल यादव
Source : News State Bihar Jharkhand