Advertisment

चुनावी बॉन्ड को लेकर RJD सांसद के तीखे बयान, मनोज झा ने उठाए 'ED' पर सवाल

बिहार में बढ़ते सियासत के बीच चुनावी बॉन्ड को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने शुक्रवार (15 मार्च) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि सांसद मनोज झा ने कहा है कि, ''लोग इसे आज देख रहे हैं. हर किसी को इसके बारे में पहले से ही पता था.''

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
MANOJ JHA RJD

RJD सांसद( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Manoj Jha on SBI Electoral Bonds: बिहार में बढ़ते सियासत के बीच चुनावी बॉन्ड को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने शुक्रवार (15 मार्च) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि सांसद मनोज झा ने कहा है कि, ''लोग इसे आज देख रहे हैं. हर किसी को इसके बारे में पहले से ही पता था. कैसी-कैसी चीजें पता चल रही हैं?'' आगे उन्होंने कहा कि, ''ईडी छापेमारी करती है और कुछ ही घंटों के बाद चुनावी बॉन्ड खरीदे जाते हैं. ये सह-संबंध देखिए, लोकतंत्र की हत्या कर रहा है.'' वहीं आरजेडी सांसद के इस तीखे बयान ने बिहार कि सियासत में हलचल मचा दी है.

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी से क्यों मिले डिप्टी सीएम, संतोष सुमन ने किया खुलासा

'हर नुस्खे की होती है एक्सपायरी डेट' - मनोज कुमार झा

आपको बता दें कि शुक्रवार को मीडिया में दिए बयान से पहले भी मनोज झा ने अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. मनोज कुमार झा ने अपने एक्स हैंडल से सोमवार को लिखा था कि, ''इससे पहले चुनावी बॉन्ड पर आज सुबह #SupremeCourt ने #ElectoralBondScam पर #SBI के साथ-2 विश्व की सबसे धनी/बड़ी पार्टी को खुलेआम एक्सपोज किया और शाम होते-2 'साहेब' की हेडलाइंस प्रबंधन टीम ने साढ़े चार साल पुराने #CAA कानून के लिए नियमावली का स्वांग कर दिया. हर नुस्खे की एक एक्सपायरी डेट होती है ये सनद रहे.'' 

लालू यादव की बेटी ने भी कसा था तंज

वहीं आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी चुनावी बॉन्ड को लेकर हमला कर रही हैं. एक-दो नहीं बल्कि कई ट्वीट उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर किए हैं. बता दें कि शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, ''झूठे वादे - झूठी गारंटी, झूठी इनकी सारी कहानी, देख लो लुटेरों, भ्रष्टाचारी चंदाखोरों की कारस्तानी.'' वहीं एक ट्वीट के जरिए आगे रोहिणी आचार्य ने यह भी कहा कि, ''एक पाकिस्तानी कंपनी की ओर से पुलवामा हमले के ठीक दो महीने बाद चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को चंदा देने की बात सामने आ रही है. अगर ये सच है तो भयावह है.''

HIGHLIGHTS

  • चुनावी बॉन्ड को लेकर RJD सांसद के तीखे बयान
  • कहा- 'हर नुस्खे की होती है एक्सपायरी डेट' 
  • लालू यादव की बेटी ने भी कसा था तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD RJD leader Manoj Jha Manoj Jha Manoj Jha Attack on NDA RJ
Advertisment
Advertisment