Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे से बिहार में सियासी हलचल बढ़ा दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने ये फैसला जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री आज शाम तक बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बना सकते हैं. सीएम नीतीश ने 18 महीने के अंदर दूसरी बार बाजी पलट दी है. इससे पहले अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा था कि, ''वे मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.''
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी घमासान: CM पद से इस्तीफा देने पर PM Modi ने नीतीश कुमार को दी बधाई, जानें क्या कहा
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के 9वीं बार सीएम बनने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बिहार के लोगों का कहना है कि, ''ये तो पालतू चाचा है.'' बता दें कि इसके साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर कई मीम्स भी शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
वहीं आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे पर एक यूजर ने लिखा कि, ''नीतीश कुमार के कुर्ते की एक जेब में इस्तीफा और एक जेब में शपथ पत्र होता है.'' वहीं एक और यूजर ने लिखा, ''धन्यवाद तेजस्वी यादव जी. इतना कम समय के कार्यकाल में अपने जो युवाओं के लिए जितना किए नीतीश कुमार ने अपने पूरे जीवन में नहीं किए होंगे. आप युवाओं के उम्मीद की नई किरण हैं. आगे भी ये संघर्ष जारी रखें.'' वहीं दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ''मुझे लगता है नीतीश कुमार को यही बात खटक गई कि जो काम वो सालों से नहीं कर पाए तेजस्वी यादव ने मात्र डेढ़ साल में कर दिखाया, तेजस्वी यादव को क्रेडिट लेता देख हजम नहीं कर पाएं.'' इसके साथ ही सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अगर नीतीशकुमार जैसे नेता से दूर रहते तो शायद 400 का नंबर आ सकता था
लेकिन अब शंका हो रही है
मुझे तो लगता है बिहार में बीजेपी का सफ़ाया हो सकता है
हर बार जनता की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है— Rajendra Patel (@RJNDPatel) January 28, 2024
इतिहास का सबसे बड़ा पालटुराम का नाम जब भी लिया जायेगा माननीय नीतीश कुमार का नाम सबसे पहले लिया जाएगा 🫣 #NitishKumar
pic.twitter.com/Z6cYo34aoe— αѕнυтσѕн кя 𝕻𝖆𝖘𝖜𝖆𝖓 𝕏 (@KrashutoshP) January 28, 2024
नीतीश कुमार के कुर्ते की एक जेब में इस्तीफा और एक जेब में शपथ पत्र होता है #NitishKumar #precure
— RS Akash Chauhan (@mr_rsakash) January 28, 2024
तेजप्रताप का करारा जवाब
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जहां लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट (X) पर पोस्ट कर कहा है कि, ''जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.''
जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
रोहिणी आचार्य ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.''
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
HIGHLIGHTS
- बिहार में 9वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
- नीतीश के इस्तीफे पर तेजप्रताप यादव ने दिया करारा जवाब
- रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट कर दी अपनी प्रतिक्रिया
Source : News State Bihar Jharkhand