Bihar Politics News: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार में बढ़ते राजनीतिक घमासान को लेकर कल रामलीला मैदान में होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की महारैली को लेकर कहा कि, ''हमारी मालिक जनता है. जनता ही मालिक है, मतदान में इन्हें (BJP) चोट करें, हम यही चाहते हैं. देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हैं, विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. सत्ता पक्ष नहीं चाहता है कि उनके सामने कोई खड़ा होकर सवाल पूछे. बीजेपी को जो कहना है कहें कि 400 पार करेंगे, लेकिन ये लोग डरे हुए हैं, तोड़ना, धमकाना, 400 क्या? इन्हें 150 सीट भी बड़ी मुश्किल से मिलेगी.''
यह भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 70 से ज्यादा नामांकन दाखिल, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?
BJP पर साधा निशाना
आपको बता दें कि प्रफुल्ल पटेल को क्लीन चिट देने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''बीजेपी नेताओं को क्लीन चीट दिया जा रहा है, दूसरे दल से बीजेपी में शामिल होने वालों को क्लीन चिट दिया जा रहा है. हमेशा से कहता रहा हूं कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है.''
'विपक्ष के नेताओं को बनाया जा रहा है निशाना' - पूर्व डिप्टी सीएम
वहीं आगे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''कल दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय गठबंधन की मेगा रैली हो रही है. जिस तरह से दो मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया है और विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी चुनाव लड़ने से डरते हैं. वह नहीं चाहते कि हैं कोई उनके खिलाफ खड़ा हो. जब नेता विपक्ष में होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और जब वे बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें क्लीन चिट दे दी जाती है.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ 2017 के भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है और इस मामले में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. इसे लेकर विपक्ष बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहा है.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव का केंद्र पर बड़ा आरोप
- कहा- पीएम मोदी चुनाव लड़ने से डरते हैं'
- 'विपक्ष के नेताओं को बनाया जा रहा है निशाना'
Source : News State Bihar Jharkhand