Tejashwi Yadav News: एक तरफ बिहार में सियासी पारा गरम है, वहीं रविवार को नवादा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि, ''इंडिया गठबंधन के नेता सनातन विरोधी हैं.'' अब इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''क्या सबूत है? क्या मैं हिंदू नहीं हूं? मेरे घर में एक मंदिर है. बीजेपी खुद को भगवान समझ रही है. बीजेपी के लोगों को अपनी तुलना भगवान से नहीं करनी चाहिए. भगवान सब देख रहे हैं और सभी को वहां जाना है.''
यह भी पढ़ें- संजय झा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर दिया बयान
सीएम नीतीश को लेकर भी तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? जब वह हमारे साथ थे तो उन्होंने बीजेपी के बारे में कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि वह मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग डरे हुए हैं, अगर चुनाव जीत चुके हैं तो बिहार में क्यों घूम रहे हैं? प्रचार कर रहे हैं...आज मैंने भ्रष्टाचार पर ट्वीट किया है, उम्मीद करता हूं. प्रधानमंत्री कम से कम भ्रष्टाचार पर अपने विचार व्यक्त करेंगे.''
ट्वीट के जरिए तेजस्वी यादव ने पूछे हैं ये सवाल
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नवादा, बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि:-
1. वो BJP के 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐞𝐝 और 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2024
पीएम मोदी का 'इंडिया' गठबंधन पर हमला
वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी ने नवादा में सभा को संबोधित करते हुए 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''ये मजबूरी में इकट्ठा हुए हैं. बिहार में एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा कहता है कि वो असली नेता है. यहां तो घमासान मचा है. 'इंडिया' गठबंधन मतलब भ्रष्टाचारियों का ठिकाना, 'इंडिया' गठबंधन वाले भारत के विभाजन की बात करते हैं.''
इसके अलावा आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस के लोग दक्षिण भारत अलग करने की बात कहते हैं.'' वहीं आगे राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि, ''विपक्ष के लोग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए. क्या ये शोभा देता है, और जब उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर चले गए गए, तो उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया.'' बता दें कि पीएम मोदी ने अतः में लोगों से ऐसे पाप करने वालों को नहीं भुलाने की अपील की.
HIGHLIGHTS
- PM मोदी के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव
- ट्वीट के जरिए PM मोदी से पूछे कई सवाल
- सीएम नीतीश को लेकर भी तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान
Source : News State Bihar Jharkhand