Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर शुरू है. इस बीच महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच विवाद पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''महाराष्ट्र में जब भी चुनाव होगा बीजेपी को भारी नुकसान होगा, क्योंकि यह सब जानते हैं कि कैसे महाराष्ट्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है.'' तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में विधायकों को डराया-धमकाया गया, खरीदा गया और असम ले जाया गया और उनके साथ खिलवाड़ किया गया.''
यह भी पढ़ें: मंदिर पर महासंग्राम: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर गरमायी सियासत, बीजेपी ने सुनाई खरी-खरी
आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव अपने गढ़ राघोपुर पहुंचे थे तभी उन्होंने ये बयान दिया था. उन्होंने सबसे पहले विभागीय कार्यक्रमों का जायजा लिया और अस्पतालों का निरीक्षण किया, इसके बाद वह अपने समर्थक के घर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव के समर्थकों और इलाके के लोगों ने नारे भी लगाए कि, ''बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, तेजस्वी यादव जैसा हो.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच सियासी घमासान चल रहा है. वहीं पार्टी के संविधान और दस्तावेजों को देखते हुए महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला दिया है और एकनाथ शिंदे का ही शिवसेना बताया है. वहीं बता दें कि, राहुल नार्वेकर ने फैसले में कहा है कि, ''एकनाथ शिंदे के पास 55 में से 37 विधायक हैं और उनके 16 विधायकों की सदस्यता भी बरकरार रहेगी.''
अप्रैल-मई में होंगे लोकसभा चुनाव 2024
वहीं आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, एसपी और आप समेत 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं. संसद के निचले सदन लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में आम चुनाव अप्रैल और मई 2024 के बीच होने की उम्मीद है. वहीं 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो जाएगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम चुनाव में लगातार तीसरी जीत की कोशिश कर रही है. अब देखना यह है कि आगामी चुनाव के बाद बिहार की गद्दी कौन संभालेगा.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र की राजनीति पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
- कहा- शिंदे गुट ही ‘असली’ शिवसेना…
- तेजस्वी यादव अपने गढ़ राघोपुर से दिया ये बयान
Source : News State Bihar Jharkhand