BPSC Paper Leak 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ती सियासत के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य की जदयू-भाजपा गठबंधन के नेतृत्व वाली नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, ''बिहार में तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है. आखिर ऐसा क्यों हुआ?'' साथ ही आगे उन्होंने आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की तत्कालीन प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, ''हमने 17 महीनों में चार लाख से अधिक नौकरियां दी. कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ.''
यह भी पढ़ें: देश में कल से लागू होगी आचार संहिता, आम लोगों के जीवन में क्या होगा असर, जानें सबकुछ
NDA पर तेजस्वी का आरोप
आपको बता दें कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''हमने (पूर्व आरजेडी-जेडीयू गठबंधन वाली सरकार) सिर्फ 70 दिनों में दो चरण में दो लाख से अधिक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की, इस दौरान शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोनों चरणों में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने के बावजूद कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली.'' उन्होंने आगे कहा कि, ''ये सभी नियुक्तियां निष्पक्ष, पारदर्शी और सहज प्रक्रिया से हुई.''
इसके साथ ही आगे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ''अब ऐसी कौन सी ताकत और तत्व बिहार सरकार में है, जिसके कारण तीसरे चरण की नियुक्ति में लाखों परिक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?'' इसके अलावा आगे उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि, ''तीसरे चरण में भी एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का नीतिगत निर्णय हमारे कार्यकाल में हमने कराया था. अब ये एनडीए सरकार इसे लटका, अटका और भटका क्यों रही है.''
BPSC TRE-3 परीक्षा का पेपर लीक होने का संदेह
आपको बता दें, BPSC TRE-3 परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी. मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, हजारीबाग पुलिस ने संदेह के आधार पर दो सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए रोका. पुलिस को इसकी जानकारी विश्वसनीय सूत्र से मिली थी और सभी को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि इनमें से किसी भी अभ्यर्थी के पास अपना मोबाइल फोन नहीं था. फिलहाल इस मामले में आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- BPSC TRE-3 को लेकर तेजस्वी का CM नीतीश पर तंज
- कहा- '17 महीने में 4 लाख से अधिक नौकरी दी... पेपर लीक नहीं हुआ'
- BPSC TRE-3 परीक्षा का पेपर लीक होने का संदेह
Source : News State Bihar Jharkhand