Advertisment

सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में हलचल तेज, अब विजय चौधरी ने दिया बड़ा बयान

बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच अभी तक इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है और बिहार में अटकलों का दौर भी जारी है. कांग्रेस जहां कह रही है कि, सीट बंटवारे को लेकर उसे कोई जल्दी नहीं है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
vijayCHAUDHARY

I.N.D.I.A में हलचल( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Elections 2024: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच अभी तक इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है और बिहार में अटकलों का दौर भी जारी है. कांग्रेस जहां कह रही है कि, सीट बंटवारे को लेकर उसे कोई जल्दी नहीं है'', तो वहीं नीतीश कुमार के करीबी वित्त मंत्री विजय चौधरी बार-बार कह रहे हैं कि, ''सीट बंटवारा जल्द से जल्द हो जाना चाहिए.'' अब इसे लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है.

आपको बता दें कि मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सीट शेयरिंग पर खुलकर बात की. विजय चौधरी ने बताया कि, ''सीट शेयरिंग को लेकर इंडी गठबंधन के घटक दलों में कोई नाराजगी नहीं है.'' इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की लीडरशिप की जमकर तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज पर सियासी बयानबाजी शुरू, BJP ने दिया बड़ा बयान

'नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा किया' - विजय चौघरी

वहीं आगे विजय चौघरी ने कहा कि, ''बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा किया  है और उनको अपना समर्थन दिया. नीतीश कुमार ने जो वादा किया था कि न्याय के साथ काम करेंगे, वो उन्होंने पूरा भी किया. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी ये नजर आ रही है.'' वहीं आगे उन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. विजय चौधरी ने कहा कि, ''वह बचपन से ही राम मंदिर जाते रहे हैं और उनके घर में भी राम मंदिर है. ऐसे में अभी राम मंदिर जाना क्यों महत्वपूर्ण हो गया है?''

महागठबंधन में फूट की खबरों पर तेजस्वी का रिएक्शन  

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में टूट की खबर पर प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि, ''महागठबंधन पूरी तरह से एक है और जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है.'' इस बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी के लिए कोई स्कोप नहीं है.'' डिप्टी सीएम ने आगे यह भी कहा कि, ''बिहार ने दो लाख से ज्यादा नौकरियां देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.''

HIGHLIGHTS

  • सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में हलचल तेज
  • अब विजय चौधरी ने दिया बड़ा बयान
  • बिहार में सियासत तेज

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news INDIA Tejashwi yadav Patna Breaking News Bihar Hindi News india-alliance-meet Vijay Chaudhary india alliance seat sharing INDIA alliance meeting Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment